टी-20 सीरीज : कैसा होगा नये स्टेडियम के विकेट का मिजाज

0
48

ग्वालियर। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान का सूफड़ा साफ करने के बाद अब भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। हिन्दू संगठनों द्वारा इस मैच का विरोध करने और इसे रद्द करने की मांग को ध्यान में रखते हुए यहां भी कानपुर की तरह ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

14 साल बाद ग्वालियर में कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है, इसलिए विकेट का मिजाज कैसा रहेगा, इस पर अभी कयास ही लगाया जा सकता है। लेकिन विकेट कैसा भी हो बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी।

पिच के व्यवहार को लेकर सभी को जिज्ञासा
माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पिच कैसा व्यवहार करेगी यह जानने को लेकर भी खेल प्रेमियों में काफी बेचैनी है। यहां लाल मिट्टी की पारंपरिक पिच है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि पहले कुछ ओवरों में यह तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा विकेट पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के अवसर बढ़ते जाएंगे।

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज दो शून्य से जीत चुकी है। हालांकि उस टीम कोई भी खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं दिखेगा, क्योंकि टी-20 टीम में अधिकांश युवा खिलाड़ी है। बांग्लादेश की टीम में टेस्ट टीम के भी कुछ खिलाड़ी हैं जो टेस्ट टीम में मिली शिकस्त को भूलकर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगा। भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में 280 रनों के विशाल अंतर से, जबकि ग्रीनपार्क टेस्ट में जहां अधिकांश खेल बारिश से खराब हो चुका था सिर्फ ढाई दिनों में सात विकेट से जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का सफाया कर दिया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here