बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, आस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव

0
12

-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : चौथा टेस्ट मेलबर्न में गुरुवार से, वाशिंगटन सुन्दर की हो सकती है इन्ट्री, नीतीश रेड्डी को बैठना पड़ सकता है बाहर
– ट्रैविस हेड ने फिटनेस टेस्ट पास किया, सैम कोंस्टास और स्कॉट बोलैंड लेंगे मैक्सविनी और जॉश हेजलवुड की जगह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज का चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट गुरुवार से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सुबह पांच बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे मैदान में उतरेंगे। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखना चाहेगी, क्योंकि पिछली सीरीज भारत ने जीती थी, इसलिए ट्रॉफी पर इस समय उसी का कब्जा है।

क्यूरेटर के अनुसार मेलबर्न टेस्ट के लिए तैयार किए गए विकेट में स्पिनरों को भी मदद मिलेगी, इसलिए टीम इंडिया इस टेस्ट में एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है। यदि ऐसा होता है तो रवीन्द्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को उनके लिए स्थान खाली करना पड़ सकता है। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। सैम कोंस्टास को सलामी बल्लेबाज नैथन मैक्सविनी और मैक्सविनी और स्कॉट बोलैंड को घायल जॉश हेजलवुड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

आस्ट्रेलिया के लिए सबसे राहत की बात उसके इनफॉर्म बल्लेबाज ट्रैविस हेड का पूरी तरह फिट होना है। हेड को ब्रिस्बेन टेस्ट में क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज उन्होंने क्रिसमस के बावजूद ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में कड़े फिटनेस टेस्ट का सामना किया और उसमें पास भी हुए। बाद में आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया को उनके पूरी तरह से फिट होने और चौथे टेस्ट में खेलने की जानकारी दी।

मेलबर्न में टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड 28.57 फीसदी का रहा है। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने चार मैच अपने नाम किए हैं, वहीं आठ में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की हैं और दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। मौजूदा सीरीज की बात करें तो दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर जरूरत हैं लेकिन पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन कतई संतोष जनक नहीं रहा है। उसने पर्थ टेस्ट जीतने के बाद एडिलेड में पिंक बॉल से खेला गया दूसरा टेस्ट गंवा दिया था, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश की वजह से किसी तरह हार बच पाई थी।

बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। उनकी फॉर्म लगातार डाउन चल रही है। ऐसे में संभावना है कि वह एक बार फिर अपने पुराने शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर आस्ट्रेलियाई आक्रमण पर दबाव बनाते नजर आएं। हालांकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के ही ओपनिंग करने की संभावनाएं ज्यादा दिख रही हैं।

भारत की संभावित एकादश : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here