पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रमीज राजा ने बांग्लादेश पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में हैरंतअंगेज जीत पर भारत की जमकर तारीफ की। कहा, टीम इंडिया ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया, इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय घर में हराने के लिए टीम इंडिया सबसे मुश्किल टीम है।
रमीज ने कहा कि टीम इंडिया की इस समय पूरे विश्व में डंका बज रहा है। ऐसा रोहित शर्मा की कप्तानी में उनकी टीम को देश के बाहर भी बढ़िया प्रदर्शन करने की वजह से हो रहा है। इसलिए नहीं की वो वहां टक्कर देते हैं, बल्कि विदेशी पिचों पर मुकाबले भी जीतते हैं, जिसकी वजह से उनकी हनक बन चुकी है।
रमीज राजा ने कहा कि बांग्लादेश को भारत जैसी कामयाब टीम के खिलाफ बहुत कुछ करना था। बांग्लादेश ने सीरीज के दौरान एक बार भारत को मुश्किल में जरूर डाला, लेकिन थोड़े से समय के लिए। मेहमान टीम के लिए तो आजकल टेस्ट मैच जीतना सपना हो गया है। लेकिन बांग्लादेश के पास तो इतना भी सामर्थ्य नहीं दिखर कि वो 5 दिन तक भारत के सामने चुनौती पेश कर सके।
भारतीय टीम की तुलना में पाकिस्तान क्रिकेट को रमीज़ राजा ने कहा पाकिस्तान में शुरुआती ग्रोथ के बाद फिर वो वापस वहीं आ जाते हैं और एक समय के बाद फिर उनका प्रदर्शन ढलान पर चला जाता है। ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं हमारे यहां आप तेज़ गेंदबाजों को लें या बल्लेबाज़ों को, लेकिन भारत के सफलता के पीछे एक बड़ी और अच्छी बात यह है कि वो सीखते हैं और उसको बरकरार रखते हैं।