इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 24 मई को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

0
10

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 24 मई को किया जा सकता है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में होगा। अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने इस दौरे के लिए भारतीय कप्तान की घोषणा भी नहीं की है। हालांकि अभी तक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उसमें शुभमन गिल को दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। 24 मई को ही टीम इंडिया के कप्तान की घोषणा भी कर दी जाएगी।

टीम की घोषणा का वक्त शनिवार को दोपहर के बाद का तय किया गया है। ये भी संभव है कि सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर मीडिया से भी बात करें और टीम के ऐलान के बाद उनके सवालों के जवाब भी दें। शनिवार को आईपीएल का एक मैच भी है, ऐसे में टीम का ऐलान छह बजे से पहले किया जा सकता है।

इस बार इंग्लैंड के दौरे पर जो टीम जाएगी, वो काफी युवा होगी। भारतीय टीम लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर टेस्ट के मैदान में उतरेगी। अब चुंकि इसी सीरीज से टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज भी होगा, इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाएगी। माना जा रहा है कि टीम में युवाओं के साथ साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल किए जा सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड में खेल की कंडीशन बहुत अलग होती हैं। अब इंतजार कीजिए शनिवार की दोपहर बाद का जब बीसीसीआई की ओर से स्क्वाड की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here