भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी जीते 11 साल हो चुके हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम शनिवार को आईसीसी की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा जमाने के इरादे से दुबई पहुंच गई। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा, जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को होने वाले मुकाबले के साथ होगी।
भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पिछली बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी। भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बस में बैठकर होटल के लिये रवाना हो गए। इससे पहले सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पहने रोहित शर्मा जब दुबई रवाना होने के लिए मुंबई में अपनी कार से उतरे तो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के पास इंतजार कर रहे फैंस ने जोर-जोर से रोहित भाई और रोहित सर कहकर उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित टीम के अधिकतर सदस्य टीम बस में हवाई अड्डे पहुंचे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा अपनी कार से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे।
बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलेगी। बुमराह जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें व अंतिम टेस्ट में पीठ में खिंचाव की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। इसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ न तो पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेले और न ही तीन मैचों की वन डे सीरीज में ही खेल पाए। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा जब हुई तो चोटिल होने की वजह से इस आईसीसी टूर्नामेंट से भी उन्हें बाहर होना पड़ गया। भारत लीग चरण में 23 फरवरी को जब अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा तो इस स्टार तेज गेंदबाज की कमी उसे खल सकती है। भारत को आखिरी लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत इस टूर्नामेंट में पांच स्पिन गेंदबाजों को लेकर जा रहा है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
अतिरिक्त खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। तीनों खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर दुबई रवाना कर दिए जाएंगे।