टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की जंग शुरू होने में अब सिर्फ दो-ढाई दिन ही और बचे हैं। कुछ खिलाड़ियों के घायल होने और कप्तान रोहित शर्मा के पहला टेस्ट नहीं खेल पाने के बावजूद टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर चुकी है। सबसे अहम सवाल रोहित शर्मा और इंजर्ड शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर है। अर्थात पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है कयास इसी को लेकर चल रहे हैं।
इक आग का दरिया है और तैर कर जाना है
इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए स्थितियां कुछ वैसी ही हैं कि इक आग का दरिया है और तैर कर जाना है। पहले भी भारत के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा कभी आसान नहीं रहा है। लेकिन पिछली घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास हिलाकर रख दिया है। आस्ट्रेलियाई टीम इसी का फायदा उठाने की फिराक में हैं। दूसरा बड़ा झटका आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के बल्ले का खामोश रहना और कप्तान रोहित शर्मा का अहम टेस्ट न खेल पाना है।
विराट फैक्टर टीम इंडिया का प्रभावित कर सकता
विराट फैक्टर टीम इंडिया को काफी प्रभावित कर सकता है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी कभी भी फॉर्म हासिर कर सकते हैं। उनके बल्ले से निकलने वाली 30 रनों की छोटी सी पारी भी अगले शतक की नींव बन सकती है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल का पहला टेस्ट नहीं खेल पाना भी टीम इंडिया के लिए सीरीज की शुरुआत प्रभावित करने का कारण बन सकता है। ऐसे में क्या होगी प्लेइंग इलेवन इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं।
अनुभवी केएल राहुल हो सकते हैं यशस्वी के जोड़ीदार
एक संभावना के अनुसार यशस्वी जयसवाल के जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल को ही उतारा जा सकता है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि दो अनाधिकृत टेस्ट में इंडिया ए की तरफ से चारों पारियों में असफल रहने वाले इस बल्लेबाज को कॅरिअर की शुरुआत पर्थ जैसे तेज और उछाल वाले विकेट पर करनी पड़े। उसकी जगह अनुभवी केएल राहुल को यह दायित्व सौंपा जा सकता है। राहुल पहले भी यह भूमिका बखूबी निभा चुके हैं। लेकिन समस्या यह है कि इन दिनों वे भी फॉर्म से दूर हैं। यदि वे चोट से उबर गए होंगे तो यशस्वी के जोड़ीदार के रूप में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद राहुल ही होंगे।
विराट कोहली नम्बर तीन की पोजीशन पर लौट सकते हैं
नम्बर तीन का स्पॉट विराट कोहली को मिलना तय है। वे भले ही फॉर्म पर न हों लेकिन अपनी असली पोजीशन पर आकर वे ज्यादा सहज महसूस कर सकते हैं। यह भी संभव है कि उनका फॉर्म भी लौट आए। वैसे भी आस्ट्रेलिया में इन दिनों उन्ही के नाम की दहशत छाई हुई है। ट्रेविस हेड हों या टीम के अन्य खिलाड़ी, सभी जानते हैं कि कोहली यदि फॉर्म में लौट आते हैं तो उसका असर पूरी टीम इंडिया पर पड़ेगा।
देवदत्त पड्डिकल का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय
शुभमन गिल की जगह शामिल देवदत्त पड्डिकल का पहले टेस्ट में खेलना लगभग पक्का नजर आ रहा है। वे फॉर्म में भी हैं और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल ही में 88 रनों की पारी भी खेल चुके हैं। रिषभ पंत के स्थान को लेकर किसी तरह का कोई संशय नहीं है। अब एक स्थान के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के बीच मुकाबला है। यदि दोनों में से किसी एक को चुनना होगा तो आस्ट्रेलिया में ए टीम की तरफ से फॉर्म दिखा चुके ध्रुव जुरेल ही सरफराज पर भारी पड़ने जा रहे हैं।
आर.अश्विन को रहना पड़ सकता है बाहर
यदि रविन्द्र जडेजा और आर. अश्विन में से किसी एक को चुना जाता है, जिसकी संभावनाएं अधिक हैं तो यह अश्विन शायद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न हों और उनकी जगह नितीश रेड्डी या हर्षित राणा में से कोई एक टीम के अंदर आ जाए। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की भी अगुवाई करेंगे। तेज गेंदबाजी की अगुवाई के साथ ही कप्तानी का दायित्व भी जसप्रीत बुमराह पर होगा। उनके साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप का स्थान पक्का है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा (बारहवें खिलाड़ी)।