भारतीय टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी बुधवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले से वापसी करने जा रहे हैं। शमी पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेले थे। उसके बाद वे चोट की वजह से लम्बे समय से मैदान से बाहर हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि यह तेज गेंदबाज तब मैदान में वापसी कर रहा है जब टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के टूर पर है।
यदि मोहम्मद शमी रणजी मुकाबले के रूप में अपने मैच फिटनेस टेस्ट में पास कर लेते हैं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए यदि जरूरत पड़ने पर शमी को दौरे के बीच में ही आस्ट्रेलिया दौरे पर बुला लिया जाए। भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। सीम पकड़कर गेंदबाजी करने वाली शमी अभी तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पहले टेस्ट में तो कोई संभावना नहीं दिखती लेकिन शमी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए बुलाया भी जा सकता है। शमी ने भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। वर्ल्ड कप में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए थे।