भारत और बांग्लादेश की टीमें कानपुर पहुंचीं, बुधवार को अभ्यास करेंगीं

0
9

 

कानपुर। भारत और बांग्लादेश की टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को कानपुर पहुंच गईं। टीम का होटल पहुंचने पर दोनों टीमों का जोरदार तरीके से आदर सत्कार किया गया। पहले भारतीय टीम कानपुर पहुंची उसके बाद बांग्लादेश की टीम भी शहर पहुंच गई।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। टीमों के आने-जाने के दौरान होटल में बॉयो बबल का घेरा तैनात कर दिया गया है। दोनों टीमों के लिए अलग-अलग नेट्स तैयार कर दिए गए हैं। बुधवार सुबह पहले मेहमान बांग्लादेश की टीम और दोपहर में भारतीय टीम अभ्यास करने उतरेगी।

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 25 व 26 सितम्बर को कड़ा अभ्यास करेंगी। 25 सितम्बर को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक बांग्लादेश की टीम अभ्यास करेगी, जबकि टीम इंडिया दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक ग्रीनपार्क में खुद को दूसरे टेस्ट मैच के लिये तैयारियां शुरू करेगी।

26 सितम्बर को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक भारतीय टीम मैच से पहले के अपने अंतिम अभ्यास सत्र में भाग लेगी, जबकि दोपहर 1.30 से 4.30 तक बांग्लादेश की टीम नेट्स पर रहेगी। बीसीसीआई से जारी इस शैड्यूल की जानकारी वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने दी।

लोकेश राहुल के लिए यह टेस्ट उनके एक व्यक्तिगत माइल स्टोन के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। यदि वह इस टेस्ट में 99 रन बना लेते हैं तो तीन हजार रन के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएंगे। उनके खाते में 51 टेस्ट मैचों में 2901 रन हैं। इस स्कोर में 8 शतक और 14 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here