मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच मैदान में दिखी गर्माहट तीसरे दिन ठंडी पड़ते दिखी

0
23

मैच के दौरान तीसरे व अंतिम दिन मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच फिर बातचीत होते देखी गई लेकिन इस बार अच्छे माहौल में बात हो रही थी। दरअसल सिराज नौ विकेट गिरने के बाद जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो शॉर्ट लेग पर ट्रैविस हेड क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच कुछ बात होते देखी गई। हेड ने संभवत: सिराज से शनिवार की घटना को भूल जाने के लिए कहा।

दोनों के बीच दूसरे दिन हुई थी कहासुनी

बता दें कि एडिलेड ओवल में टेस्ट मैच के दूसरे दिन 140 रनों की तूफानी शतकीय पारी के दौरान हेड ने सिराज की एक गेंद को मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। इसके तुरंत बाद सिराज ने फुलर लेंथ की यॉर्कर पर हेड को बोल्ड करके आक्रामक अंदाज में उनको घूरते हुए मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। इस पर हेड ने भी उनसे कुछ कहा। दोनों के बीच हुई कहासुनी दिन भर वायरल हुई।

हेड ने कहा, मैंने तो वेल बॉल्ड कहा था

हेड ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि मैंने तो आउट होने के बाद उसकी अच्छी गेंदबाजी की तारीफ की थी लेकिन उसने कुछ और ही समझ लिया और मुझसे बाहर जाने का इशारा किया। हेड ने कहा कि पिछली कुछ पारियों में जिस तरह की चीजें घटी हैं उसने मुझे निराश किया है। उधर सिराज ने भी कहा कि हेड ने वेल बॉल्ड तो बिल्कुल नहीं कहा था।

सिराज बोले, हेड ने मुझे गाली दी थी

हरभजन के साथ बातचीत में सिराज ने कहा कि हेड काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। ऐसे में बल्लेबाज आपकी अच्छी गेंद पर छक्का जड़ देता है और फिर आपको उसका विकेट मिल जाता है तो बॉलर को जुनून आ जाता है। लेकिन जैसा उसने कहा कि मुझे वेल बॉल्ड बोला था, तो ऐसा तो बिल्कुल नहीं था। उसने मुझे गाली दी थी, जिस पर मैंने भी रिएक्ट किया था। हम हर किसी का सम्मान करते हैं, क्योंकि क्रिकेट भद्रजनों का खेल है। लेकिन कल जो उनका तरीका था वह बिल्कुल भी ठीक नहीं था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here