बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के 50 वर्ष पूरे होने पर पूर्व खिलाड़ियों का रियूनियन

0
137

– देश भर में बिखरे कॉलेज के पूर्व खिलाड़ियों का होगा संगम, खूब निकलेंगी यादों की बारातें
– इस आयोजन को स्पोर्ट्स कॉलेज एक्स स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी होस्ट कर रही है

गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज का वो गेट वे भूले नहीं होंगे, जिसके अंदर प्रवेश करते ही कभी वे अनुशासित जाया करते थे। इसी गेट के अंदर उन्होंने कई वर्ष अपने खेल को तराशने के लिए दिन-दिन भर पसीना बहाया था। कुछ ने अपने खेल से देश भर में चमक बिखेरी और कुछ खेल से ज्यादा अपने अन्य व्यवसाय में चमके। कॉलेज का वही गेट इनका फिर इंतजार कर रहा है। लेकिन इस बार वे खास मेहमान बनकर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ की स्वर्ण जयंती (1925-2025) पर एक शानदार समारोह की तैयारियां चल रही हैं। बीते हुए लम्हों को एक खूबसूरत कहानी का रूप देने के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व खिलाड़ियों का रियूनियन होने जा रहा है। 21 और 22 दिसंबर को रियूनियन को स्पोर्ट्स कॉलेज एक्स स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी होस्ट कर रही है। इस आयोजन के दौरान पूर्व खिलाड़ियों को अरसे बाद एक दूसरे के सम्पर्क में फिर से आने का मौका मिलेगा। कुछ मस्तियां होंगीं, पुराने किस्से छिड़ेंगे, एक दूसरे की खिंचाई की जाएगी, नम्बरों का आदान-प्रदान होगा और फिर ये लौट जाएंगे अपनी-अपनी दुनिया में।

पूर्व खिलाड़ियों के इस खूबसूरत मेले में 48 घंटे किसी हिट फिल्म की लाइव स्ट्रीमिंग की तरह ही होंगे, जिसमें हर पात्र को अतीत के लम्हों से कुछ घंटे चुराकर फिर से अपना किरदार जी लेने का मन करेगा। यू समझ लीजिए कि इन दो दिनों में पुरानी यादें, शैतानियां, चुहलबाजियां, खेलों की सफलता, असफलता, मैस का खाना और न जाने कितनी कलरफुल स्टोरियों का भी रियूनियन होने जा रहा है। और हां, इस समारोह तक पहुंच पाने वाले हर शख्स के दिल में दफन किस्सों की एक लम्बी सीरीज होगी, जो बेशक कुछ घंटों के दौरान अपनी खुशबू स्पोर्ट्स कॉलेज में बिखेर जाएगी।

सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि इस समारोह के लिए पूरे देश से कॉलेज के पूर्व छात्रों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। समारोह का आकर्षण कॉलेज से निकले के कई पूर्व ओलंपियन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही विभिन्न खेलों के अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में द्वारा प्रतिभाग कर चुके एक से बढ़कर एक खिलाड़ी होंगे।

सोसाइटी के सचिव लवलेश माथुर ने बताया कि गोल्डन जुबली के दौरान रहे पूर्व प्रधानाचार्य, अध्यापक और प्रशिक्षक इस समरोह के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम के प्रथम दिन पूर्व गुरुजनों तथा खिलाड़ियों द्वारा अपनी संजोयी हुई यादों पर चर्चा की जाएगी। 22 दिसंबर को कॉलेज प्रागण में एक योगा वर्कशॉप पूर्व छात्र एवं वर्तमान अंतराष्ट्रीय योगा गुरु सुनील सिंह द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें पूर्व छात्रों के साथ स्पोर्ट्स कालेज के वर्तमान छात्र सहभागिता करेंगे। शाम को भव्य समारोह में पूर्व गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले भव्य रियूनियन कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कॉलेज के वर्ष 1978 के क्रिकेट खिलाड़ी एवं देश के विख्यात फिल्म लेखक/ फिल्म प्रमोटर हरीश शर्मा अपनी एचएस कम्युनिकेशन टीम के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज पर एक डाक्युमेंट्री फिल्म बनाने आ रहे हैं। हरीश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि दो दिनों तक चलने वाले पूरे कार्यक्रम पर एक 20 मिनिट की डाक्युमेंट्री फिल्म तैयार की जाएगी। इस फिल्म की कॉपी सभी भाग लेने वालों को उपहार स्वरूप दी जायेगी।

कुल मिलाकर यह एक समारोह भर नहीं बल्कि सिर्फ 48 घंटों में फ्लैश बैक में खेल ट्रेनिंग के दौरान गुजरी जिंदगी के वे सुनहरे पन्ने तेजी के साथ उन तमाम लम्हों की याद दिला फड़फड़ाते हुए पलटेंगे जिनको उम्र के अगले पड़ाव पर फिर शायद ही कभी दोबारा पलटने का मौका मिल सके। यादों की इस बारात में शामिल होने वाले पूर्व खिलाड़ियों की मेहमानवाजी के लिए नवाबों की नगरी में तैयारियों को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here