आईपीएल इतिहास की सबसे विस्फोटक शुरुआत, पहले 6 मैचों में पड़ चुके हैं 133 छक्के व 205 चौक्के

0
30

– अब तक 6 मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजों ने बनाए 2391 रन, जबकि गेंदबाजों के हाथ लगे सिर्फ 74 विकेट

आईपीएल में आंतिशबाजी चरम पर है। 18वें सीजन में टीमों ने अपने दूसरे मुकाबले खेलने शुरू कर दिए हैं। दर्शक खुश हैं, क्योंकि आईपीएल की शुरुआत रनों की झमाझम बारिश के साथ हुई है लेकिन सभी दसों टीमों के गेंदबाजों की फिलहाल कड़ी परीक्षा जारी है। दरअसल आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत इतने विस्फोटक अंदाज में हुई है कि हर क्रिकेट फैन टी-20 फॉर्मेट की एक भी गेंद छोड़ना नहीं करना चाहता है।

यह पहला सीजन है, जिसके पहले छह मुकाबलों में ही गेंदबाजों को जबर्दस्त मार पड़ चुकी है। इस लीग में बल्लेबाज अब तक कुल 2391 रन बना चुके हैं, जबकि गेंदबाजों को 74 विकेट ही हाथ लगे हैं। 133 छक्के और 205 चौक्के पड़ चुके हैं। यदि सभी दस टीमों के पहले पांच मुकाबलों की ही बात करें तो बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेले गए मैच से पहले ही 119 छक्के लगाए जा चुके थे। इतना ही नहीं इन पांच मुकाबलों की 10 पारियों में 6 बार टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है।

सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद का रहा है जिसने अपने पहले ही मैच में 286 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। पांच मैचों में से तीन टीमें पहली पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर पार करने में सफल रही हैं। हैदराबाद में पहली पारी में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम बाद में बल्लेबाजी करते हुए 242 रन ही बना सकी थी।

विशाखापत्नम में खेले गए एक अन्य मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 208 रन बनाए थे, जबकि दिल्ली ने यह मुकाबला 211 रन बनाकर जीत लिया था। इसके बाद अहमदाबाद में पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 244 रन बना डाले, जबकि गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी थी। सनराइजर्स और पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती, जबकि दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करके जीती।

6 मैचों के बाद इस सीजन में अभी तक कुल 133 छक्के लग चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 9 छक्के एक ही मैच में पंजाब किंग्स इलेवन के नये कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगाए हैं, जबकि सर्वाधिक 11 चौक्के सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लगाए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 65 छक्के जमाए हैं जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाले बल्लेबाजों ने 68 छक्के लगाए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here