पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के मासूब पर्यटकों को मौत के घाट उतारने की घटना ने खिलाड़ियों के दिलों को भी तगड़ी ठेस लगाई है। वे इस घटना से काफी दु:खी हैं और अपना दु:ख व्यक्त करते हुए एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर सभी से इस नाजुक मौके पर संवेदनशील रहने की गुजारिश कर रहे हैं। न्यूज चैनल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर पहलगाम हमले के बाद पूरी तरह टूट गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।
वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, ‘लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है। यह मीम बनाने का समय नहीं है। मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं। कई परिवार शोक मना रहे हैं। पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल है, इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण घटना पर वह अपना मत देना नहीं भूलते हैं। जाफर के मीम्स वाले रिएक्शन तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए मीम्स लोगों को काफी हंसाते हैं। लेकिन पहलगाम हमले ने उनके दिल को झकझोर दिया है।