कप्तान शिवाकांत और आशीष की जोड़ी ने यूपी ईस्ट को दिलाया खिताब

0
14

कानपुर । मैन ऑफ द मैच शिवाकांत शुक्ला (42) की कप्तानी पारी और आशीष यादव (नाबाद 47) की अविजित पारी की बदौलत यूपी ईस्ट ने रमा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में यूपी नार्थ इलेवन को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।

रमा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

यूपी नार्थ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। रवि चावला (59 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) व माजिद हसन खान (69 रन, 40 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) ने उम्दा पारियां खेल टीम को मजबूती दी।

फाइनल में यूपी नार्थ इलेवन को 6 विकेट से दी शिकस्त

यूपी ईस्ट इलेवन से उदय प्रताप सिंह ने 39 रन देकर  3 विकेट अपने नाम किए। आशीष यादव व शिवाकांत शुक्ला ने 1-1 विकेट साझा किए। जवाब  में यूपी ईस्ट ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज कप्तान शिवाकांत शुक्ला ने 32 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से 42 रन की पारी खेली।

उनका साथ देते हुए आशीष यादव ने 35 गेंदों पर 7 चौके से नाबाद 47 रन ठोंकते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। यूपी नार्थ इलेवन से मनोज यादव ने 2 जबकि अहमेर खान व जगदीश सक्सेना को 1-1 विकेट मिले।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में संजीव पाठक, आईएम रोहतगी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here