पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स के लिए 21 मार्च का दिन थोड़ी राहत देने वाला रहा, क्योंकि पिछले कई मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टी-20 टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली है। अपने युवा ओपनर हसन नवाज के चौक्कों और छक्कों की मदद से लगाए गए नाबाद तूफानी शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को एक तरफा ढंग से 9 विकेट से जीत लिया। हसन नवाज ने सिर्फ 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। उसने अपना शतक सिर्फ 44 गेंदों पर पूरा किया।
21 अगस्त 2002 को इस्लामाबाद में जन्मे हसन नवाज ने इससे पहले सिर्फ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और दोनों में वह जीरो पर आउट हो गया था। लेकिन इसकी भरपाई उसने अपने तीसरे टी20 मैच में शतक जड़कर कर दी। इस मैच के जीतने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज को जीवित रखा है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का यह तीसरा मुकाबला ईडन पार्क ऑकलैंड में खेला गया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19 ओवर में 204 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 205 रन के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर 16 ओवर में हासिल कर लिया। हसन नवाज पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है। इससे पहले पाकिस्तान के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था।
बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड हसन नवाज के नाम हो चुका है। हसन नवाज ने 22 वर्ष 212 दिन की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है और वह पाकिस्तान की तरफ से टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला बल्लेबाज भी बन गया।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान अली आगा ने भी 31 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान सलमान ने 6 चौके और दो छक्के लगाए वहीं दूसरे ओपनर मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे हारिस और हसन नवाज के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद नवाज-सलमान के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 133 रनों की साझेदारी हुई।
यह टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में 2021 में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। 2021 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने 2021 में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रन बनाए। वो टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।
हसन नवाज ने इस मैच में सिर्फ 44 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा। इस शतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान ने इतने बड़े लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर्स में 204 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तानी टीम की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।