इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। उसको यहां पांच टी-20 के अलावा तीन वन डे मुकाबलों की भी एक सीरीज खेलनी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने टी-20 के लिए फिलहाल टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वापस लाकर उनका 14 महीने लम्बा इंतजार खत्म कर दिया है। शमी वन डे विश्व कप के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से फिटनेस कारणों के चलते बाहर चल रहे थे। यश दयाल, आवेश खान, रमनदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख और जितेश शर्मा सहित पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्हें इस बार मौका नहीं मिला है।
14 महीनें पहले खेले थे अंतिम इंटरनेशनल मैच
34 साल के शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। इसके बाद वह टखने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। रमनदीप सिंह की जगह नीतिश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया जबकि आवेश खान और यश दयाल की जगह क्रमश: मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। विकेटकीपर जितेश शर्मा की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में जगह दी गई है।
रजत पाटीदार को नहीं मिला मौका
पिछले साल घरेलू टी-20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रजत पाटीदार की भी अनदेखी कर दी गई है। रजत ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 428 से ज्यादा रन बनाए थे और अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को फाइनल तक पहुंचाने में खास रोल अदा किया था। पाटीदार के बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों की 9 पारियों में 428 रन आए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181 से ज्यादा का रहा। उन्होंने बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। साल 2024 में उन्होंने कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में 823 रन बनाए लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।