उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में 36 खेलों के लिए होगा पदकों का संघर्ष

0
3

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का कलेंडर जारी हो चुका है। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी यानी (जीटीसीसी) ने खेल कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक हल्द्वानी में 26 जनवरी को ट्रायथलॉन खेलों के साथ नेशनल गेम्स की शुरुआत होगी। हालांकि उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को देहरादून में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं देहरादून समेत 12 स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। खिलाड़ियों को संबंधित स्पर्धा से दो दिन पहले आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी 14 फरवरी को हल्द्वानी में होनी है।

उत्तराखंड को पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी मिली है। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है। अब गेम्स का कलेंडर जारी होने से विभिन्न आयोजन स्थलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि गोल्फ, कलरीपायट्टु, बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी कराने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

देहरादून में 16 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी

-तीरंदाजी प्रतियोगिता राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 से 7 फरवरी तक होगी।

-एथलेटिक्स, गंगा एथलेटिक ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 से 12 फरवरी तक होगी।

-रग्बी, गंगा एथलेटिक ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जनवरी से 1 फरवरी तक होगी।

-भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) का आयोजन मोनाल हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा।

-जूडो प्रतियोगिता मोनाल हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी।

-बास्केटबॉल प्रतियोगिता भागीरथी हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी।

-जिमनास्टिक की सभी स्पद्र्धाएं भागीरथी हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

-नेटबॉल प्रतियोगिता कंचनजंगा हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी।

-वुशु, कंचनजंगा हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी।

-लॉन बॉल प्रतियोगिता प्रैक्टिस ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 1 से 8 फरवरी तक होगी।

-शूटिंग प्रतियोगिता त्रिशूल शूटिंग रेंज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक होगी।

-टेनिस प्रतियोगिता टेनिस कोर्ट परेड ग्राउंड में 5 फरवरी से 11 फरवरी तक होगी।

-टेबल टेनिस प्रतियोगिता मल्टीपरपज हाल परेड ग्राउंड में 9 से 13 फरवरी तक होगी।

-बैडमिंटन प्रतियोगिता बहुउद्देश्यीय हाल परेड ग्राउंड में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक होगी।

-स्क्वैश प्रतियोगिता राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होगी।

-गोल्फ प्रतियोगिता 30 जनवरी से 3 फरवरी तक फ्रीमा गोल्फ कोर्स प्रेम नगर में प्रस्तावित है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हरिद्वार में 3 खेलों का आयोजन होगा

-हॉकी प्रतियोगिता वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद स्टेडियम में 4 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी।

-कुश्ती प्रतियोगिता योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी।

-कबड्डी प्रतियोगिता योगास्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक होगी।

नैनीताल में डेमो गेम

-नैनीताल में केवल एक डेमोंसट्रेशन गेम क्लियर पट्टू प्रस्तावित है, लेकिन कहां होना है यह अभी सुनिश्चित नहीं है।

ऋषिकेश में 5 गेम्स

-शिवपुरी में प्रस्तावित 5 गेम्स में से अभी सिर्फ 2 की ही स्थिति साफ है।

-एक्सट्रीम स्लैलम वाटर गेम्स ऋषिकेश ब्रह्मपुरी में 6 फरवरी को प्रस्तावित है।

-स्लैलम वाटर गेम्स, ऋषिकेश शिवपुरी गोल्फ कोर्स में 4 और 5 फरवरी को प्रस्तावित हैं।

– ऋषिकेश में बीच हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी, बीच वालीबॉल 3 से 6 फरवरी, बीच कबड्डी प्रतियोगिता 9 से 13 फरवरी को प्रस्तावित है, लेकिन इन खेलों की जगह निर्धारित नहीं है।

टिहरी में 2 वाटर गेम्स

-कैनोइंग एंड कयाकिंग (्प्रिरंट) प्रतियोगिता वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स टिहरी में 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच होने हैं।

-रोइंग वाटर स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स परिसर टिहरी में 3 फरवरी से 6 फरवरी तक होना है।

रुद्रपुर में 5 गेम्स

-वॉलीबॉल प्रतियोगिता शिवालिक हाल रुद्रपुर स्टेडियम में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक होगी।

-साइकिलिंग ट्रैक, शिवालिक वैलिड ड्रम रुद्रपुर स्टेडियम में 3 फरवरी से 6 फरवरी तक होगी।

-हैंडबॉल शिवालिक हाल रुद्रपुर स्टेडियम में 7 फरवरी से 11 फरवरी तक होगी।

-साइकिलिंग रोड कंपटीशन 30 और 31 जनवरी को होगा।

– शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट प्रतियोगिता 46 बटालियन पीएसी में 6 फरवरी से 12 फरवरी तक होगी।

हल्द्वानी में 8 खेल होंगे

-ट्रायथलॉन, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूल और ओवरलैस में 26 जनवरी से 30 जनवरी तक होना है।

-फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता स्टेडियम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम और हल्द्वानी फुटबॉल स्टेडियम में 29 जनवरी से 7 फरवरी तक होगी।

-ताइक्वांडो, हल्द्वानी के मिलन हॉल में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक होगी।

-तलवारबाजी प्रतियोगिता हल्द्वानी के चौखंबा हाल में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी।

-खो-खो प्रतियोगिता हल्द्वानी के चौखंबा हाल में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी।

-तैराकी प्रतियोगिता मानसखंड तरणताल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक होगी।

-मॉडर्न पेंटाथलॉन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूल और ओवरलैस में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक होनी है।

समापन समाराह 14 फरवरी इंदिरा गांधी स्टेडियम होगा

अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में 3 स्पर्धाओं का आयोजन होगा।

-योगासन, अल्मोड़ा के बहुउद्देश्ीय हाल में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक होगा।

-बॉक्सिंग प्रतियोगिता पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक होगी।

-डेमोंस्ट्रेशन गेम राफ्टिंग, टनकपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here