यूपी की ये खिलाड़ी खेल सकती हैं पुणे में वुमेन्स अंडर-15 वन डे ट्रॉफी

0
110

कानपुर। अंडर-15 वन डे ट्रॉफी के लिए यूपी टीम मंगलवार को पुणे के लिए रवाना होगी। पुणे में इस ट्रॉफी के मुकाबले 21 से 29 नवम्बर तक खेले जाएंगे। हालांकि यूपीसीए ने अभी तक इस टीम आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन दो दिवसीय ट्रायल के बाद जिन खिलाड़ियों के नाम चर्चा में हैं, उनमें सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी आगरा से हैं।

दो अन्य खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। संभवत: इसी वजह से यूपीसीए ने टीम भी घोषित नहीं की है, इन दोनों खिलाड़ियों के भी आगरा से ही होने की चर्चा है। यदि क्लीयरेंस मिल जाती है तो ये खिलाड़ी दूसरे बैच में टीम के साथ जा सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार जिन खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के लिए चुने जाने की चर्चा है वे हैं नमिता सिंह (कप्तान), लवी पाल, अविका जैन, धुन पिमोली, आफरीन, गरिमा, कल्पना लोधी, यशिका, आराध्या, मान्या उपाध्याय, प्रीति, अविका शर्मा, प्रिया वर्मा और भार्गवी। दो अन्य खिलाड़ी जिनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, उनके नाम फिलहाल नहीं दिए जा सकते। इस टीम में दो खिलाड़ी अविका जैन और धुन पीमौली एलडीए कोचिंग सेंटर की हैं।

यूपी का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 21 नवम्बर को मुंबई से होगा। उसे अगले मैचों में 23 नवम्बर को राजस्थान, 25 नवम्बर को मध्य प्रदेश, 27 नवम्बर को गोवा और 29 नवम्बर को सिक्किम से मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here