टीम इंडिया के ये दो दिग्गज सिर्फ नाम के दम पर खेल रहे!

0
30

-रोहित शर्मा और विराट कोहली के पिछली दस टेस्ट पारियों में 208 और 245 रन, सवा साल से कोहली ने नहीं लगाया शतक
– इंग्लैंड के जो रूट इतनी ही पारियों में बना चुके हैं 664 रन, लगा चुके हैं एक दोहरा शतक और दो शतक

बेबाक-संजीव मिश्र

न्यूजीलैंड से भारत पहले दो टेस्ट हार चुका है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना अब आंकड़ों की कहानी रह गया है। चलिए हार जीत तो खेल का हिस्सा है और कप्तान रोहित शर्मा की बात भी सही है कि 12 वषार्ें में कभी-कभी ऐसा हो ही जाता है लेकिन क्या यह ठीक है कि कप्तान मैदान में सिर्फ कप्तानी ही करता दिखे और उसका बल्ला खामोश ही रहे? वे ही नहीं उनकी टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट मैच की दस पारियों में सिर्फ एक अर्द्धशतक की बदौलत खेलता रहे? क्या इसके बाद भी टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखना जायज होगा? भारत में पिछले रिकॉर्ड्स और बड़े नाम की बदौलत कब तक खिलाड़ी खेलते रहेंगे।

रोहित शर्मा ने अंतिम दस पारियों में सिर्फ 208 रन बनाए

रोहित शर्मा ने अपनी अंतिम दस पारियों में सिर्फ 208 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक शतक और एक अर्द्ध शतक ही निकला है। उन्होंने इस दौरान जो एकमात्र शतक लगाया वह भी इस साल 7 मार्च को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में लगाया था। उसके बाद से अंतिम आठ पारियों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 103 रन ही बनाए हैं। क्या यह किसी कप्तान का प्रदर्शन लगता है? रोहित शर्मा का पिछली दस पारियों में योगदान क्रमश: 8,0, 2, 52, 23, 8, 6, 4, 103 और 2 का रहा है।

विराट ने अंतिम शतकीय पारी 20 जुलाई 2023 को खेली थी

अब रोहित शर्मा से भी बड़े बल्लेबाज के प्रदर्शन पर नजर डाल लीजिए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पिछली दस टेस्ट पारियों में केवल एक अर्द्धशतक ही आया है, जबकि उनके बल्ले से शतक देखे 15 महीने और एक सप्ताह गुजर चुका है। विराट ने अंतिम शतकीय पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्वींसपार्क ओवल में 20 जुलाई 2023 को खेली थी। तब से वे रनों के लिए जूझ ही रहे हैं।

कोहली ने पिछली दस टेस्ट पारियों में सिर्फ 245 रन बनाए

पिछली दस टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 245 रन ही बनाए हैं। विराट ने इस दौरान 1,17, 0, 70, 47, 29, 17, 6, 46, 12 रनों की पारियां खेलीं। टीम इंडिया के बड़े नामों का यदि यही प्रदर्शन रहा तो आस्ट्रेलिया दौरे से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाइये। दोनों दिग्गज स्पिनर्स के खिलाफ भी पिछले कुछ समय से लाचार नजर आ रहे हैं। अब विराट के समकक्ष बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। रूट ने इसी दौरान पिछली दस पारियों में एक दोहरे शतक और दो शतकों समेत कुल 664 रन बनाए हैं।

आस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा और रहाणे की आ सकती है याद

रोहित और विराट के बल्ले चले होते तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हम 0-2 से पीछे न होते। भारतीय चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा और आंजिक्य रहाणे के नामों पर विचार न करके शायद बड़ी चूक कर दी है। कम से कम पिछले आस्ट्रेलिया दौरे और रोहित, विराट व के. एल. राहुल की अनियमित फॉर्म को ध्यान में रखते हुए तो इन दोनों संकट मोचकों को नहीं भूलना चाहिए था।

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here