लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अफसर सिद्दीकी (131) के तूफानी शतक से कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवीसीएल को 22 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस ने स्मैश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 211 रन बनाए। अफसर सिद्दीकी ने मात्र 67 गेंदों पर 15 चौके व 7 छक्के से 131 रन की पारी खेली। डा.मुस्तफा नदीम ने 28 रन जोड़े।
जवाब में सीवीसीएल 6 विकेट पर 189 रन ही बना सका। देवेश कुलश्रेष्ठ ने 50 गेंदों पर 6 चौके व 1 छक्के से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कपिल निगम ने मात्र 22 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से 49 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कॅरियर लायंस से डा.एहसन ने 2 विकेट की सफलता पाई।
इसी मैदान पर दूसरे मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस ने स्मैश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। स्मैश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। अभिषेक (50) व गोल्डी (नाबाद 75) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फैसल (नाबाद 78 रन, 46 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) व साकेत मिश्रा (नाबाद 69 रन, 39 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने दमदार पारियां खेली।