तीसरे दिन का खेल रद्द : ग्रेटर नोएडा का भूत ग्रीनपार्क में भी पीछे पड़ा

0
40

कानपुर। लगता है कि ग्रेटर नोएडा स्टेडियम का भूत अब ग्रीनपार्क के पीछे लग गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया। अम्पायरों ने 10 बजे, 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे ग्रीनपार्क स्टेडियम की आउटफील्ड के निरीक्षण के बाद इसे खेलने के लिए तैयार नहीं माना। दूसरे दिन भी बिना एक भी गेंद फेंके खेल रद्द हो गया था।

मैच के तीसरे दिन लगा जैसे न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान ग्रेटर नोएडा टेस्ट की कहानी ग्रीनपार्क में भी दोहराई जा रही हो, जहां बारिश के बाद खराब आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद फेंके बगैर टेस्ट रद्द हो गया था। यहां तक कि मैच में टॉस तक नहीं हो सका था। भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास की यह पहली घटना थी।

अभी तक ग्रीनपार्क टेस्ट पर भी कुछ वैसी ही ग्रह दशा चलती नजर आ रही है। इस मैच में अभी तक लगभग तीन घंटे का ही खेल हो सका है। मौजूदा हालात देखते हुए इस मैच में ड्रा के अलावा अन्य किसी परिणाम की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। भारत चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है।

रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से दीर्घाओं में दर्शकों की अच्छी खासी संख्या नजर आ रही थी। दर्शक खिलाड़ियों के मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कवर विहीन मैदान देख कर उन्हें मैच जल्द शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही थी। लेकिन दो बजे अम्पायरों के अंतिम निरीक्षण के बाद उनकी यह आस टूट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here