तीसरा टी-20 मुकाबला : भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें सीरीज सुरक्षित करने के इरादे से उतरेंगी

0
11

-बल्लेबाजी का बिखरना टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या, अभिषेक शर्मा के दो मैचों में 11 रन
– टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, रमनदीप सिंह को मिल सकता है मौका

सेंचुरियन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में सुरक्षित करने के लिए जीत का प्रयास करेंगी। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम एक समय खेल में वापसी के करने के बाद अंतिम ओवरों में पड़ी मार से तीन विकेट से हार गई थी। टीम इंडिया के लिए फिक्र की बात यह है कि दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ एक अपवाद को छोड़कर असफल रही है। पहले मैच में यह असफलता संजू सैमसन के शतक ने छिपा ली लेकिन दूसरे मैच में उनके शून्य पर आउट होते ही बल्लेबाजी एक्सपोज हो गई।

दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले का हाल देखने के बाद तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। रमनदीप सिंह को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि इस मैच में अभिषेक शर्मा की भी जगह नहीं बनती है। उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 11 रन बनाए हैं। लेकिन इस युवा खिलाड़ी को एक मौका और मिल सकता है।

कप्तान सूर्यकुमार भी अभी तक अपनी पूरी लय में नहीं आ सके लेकिन इस बल्लेबाज के साथ खास परेशानी नहीं है, क्योंकि वह कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। पहले मैच में इस कमी पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन जब दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई नहीं चला तो बल्लेबाजों की खराब फॉर्म चर्चा में आ गई।

आवेश खान जो दूसरे मैच में काफी मार खाए थे उनकी जगह विजय कुमार विशक को अर्शदीप सिंह के साथ मौका मिल सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि कप्तान को अक्षर पटेल पर भी विचार करना होगा यदि आप उसको गेंदबाजी नहीं करवा रहे हैं तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरें।

इस मैच में शाम को बारिश की आठ प्रतिशत संभावना बताई जा रही है, इसलिए संभव है मैच में थोड़ा व्यवधान भी पड़े। टॉस शाम 8 बजे होगा और मुकाबला 8:30 बजे शुरू होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। तीसरे मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज को सुरक्षित करने के प्रयास में रहेंगी।

टी-20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन इन खिलाड़ियों से बनेगी-
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स।

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह, यश दयाल।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here