इस पूर्व कप्तान को लगता है पाकिस्तान टीम मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम को टर्निंग ट्रैक पर हरा सकती है

0
19

जब आपका समय खराब चल रहा हो तो सबसे ज्यादा मजा आपके आस-पास वाले ही लेते हैं। क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही है। भारत की एक सीरीज क्या खराब हुई उसके दुश्मन देश के पूर्व क्रिकेटरों भी मजा लेने लगे। उन्हें लगने लगा कि इस समय भारत से जीतना उनकी टीम के लिए सबसे आसान काम होगा। क्रिकेट की दुनियां में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की करारी शिकस्त इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है।

खराब फॉर्म पर भारत को चिढ़ाने वाला बयान

कई लोगों का मानना है कि यह भारतीय टीम का सबसे खराब दौर है। हालांकि इसमें कुछ गलत भी नहीं है। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है पर जब टारगेट करके किसी टीम को चिढ़ाया जाता है तो उसके प्रशंसकों को यह अच्छा नहीं लगता। लेकिन यह भी ध्यान रहना चाहिए कि भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान का बयान भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को काफी अखर रहा है।

स्क्रिप्ट का हिस्सा लग रहा यह बयान

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को लगता है कि पाकिस्तान के पास टेस्ट क्रिकेट में भारत को हराने का एक अच्छा मौका है, खासकर स्पिनिंग ट्रैक पर। हालांकि यह भारत के जले में नमक छिड़कने के लिए लिखी लिखाई स्क्रिप्ट का हिस्सा ही नजर आ रही है। अकरम का यह बयान भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार के बाद आया है।

अकरम और वॉन के बीच भारत को लेकर हुई चर्चा

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑन एयर कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहते हैं। वॉन और अकरम के बीच भारत पर पाकिस्तान की संभावनाओं को लेकर बात चल पड़ी। इस पर अकरम ने कहा कि यह बहुत बड़ी सीरीज होगी। यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए बहुत ही अच्छा होगा।

कहा, भारत को हरा सकता है पाकिस्तान

माइकल वॉन ने भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को लेकर कहा कि पाकिस्तान अब भारत को टर्निंग पिच पर हरा सकता है। इसके बाद अकरम ने भी कहा कि पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट में भारत को हराने का मौका है। हालांकि यह पूर्व तय स्क्रिप्ट पर दोनों पूर्व कप्तानों की चर्चा मानी जा रही है, क्योंकि माइकल वॉन के भारत को लेकर चुभने वाले बयान अक्सर सुर्खियां बनते रहे हैं।

अंतिम सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से धोया था

यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007-08 में खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी थी। इधर पाकिस्तान में क्रिकेट की उठा पटक पूरी दुनियां ने देखी थी। हाल ही में पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीती थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here