Irani Trophy: बैक टू बैक तीन शतक, अभिमन्यु ईश्वरन की अब कैसे अनदेखी करेंगे भारतीय चयनकर्ता

0
40

-मुंबई को पहली पारी में बढ़त मिलने के आसार
-शेष भारत की पहली पार में चार विकेट पर 289 रन

संजीव मिश्र। ईरानी ट्रॉफी में सरफराज खान के बाद अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार शतक (नाबाद 151, 212 गेंद एक छक्का, 12 चौके) लगाकर अपनी जोरदार फार्म का प्रदर्शन किया है। साथ ही भारतीय टीम में दरवाजा खटकटाने ने बल्कि तोड़कर घुसने के संकेत दिए हैं। ईरानी ट्रॉफी के तीसरे दिन शेष भारत ने मुंबई के 537 के जवाब में चार विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे।

ईश्वरन के साथ ध्रुव जुरैल (30) उनके साथ क्रीज पर थे। साई सुदर्शन (32) और ईसान किशन (38) सेट होने के बाद आउट हुए। इससे पहले सरफराज खान (नाबाद 222) और आंजिक्य रहाणे (97) की मदद से मुंबई ने अपनी पहली पारी में पहाड़ से स्कोर खड़ा किया था। शेष भारत की टीम अभी भी 248 रनों से पिछड़ रही है। मुंबई को पहली पारी में बढ़त मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।

हाल के प्रदर्शन को देखते हुए ईश्वरन ने चयनकर्ताओं के सामने न्यूजीलैंड और उसके बाद गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट खेलने आस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम के चयन से पूर्व जोरदारी से अपना दावा पेश किया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि बैक टू बैक दिलीप ट्रॉफी में दो और ईरानी ट्रॉफी में एक शतक लगाने के बाद भी क्या ईश्वरन के चयन पर कोई संदेह रह जाना चाहिए? आम क्रिकेट पंडितों से पूछा जाएगा तो वे इसका जवाब नहीं में ही देंगे।

दिलीप ट्रॉफी के दूसरे और तीसरे मैच में शतक के बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जा रही ईरानी ट्रॉफी में भी लगातार तीसरा शतक जड़कर उन्होंने चयनकर्ताओं के सामने उनके नाम पर मुहर लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। याद दिला दें कि 2024 में ही दिलीप टॉफी मुकाबले में केरल के खिलाफ दोनों पारियों में उनके नाम अर्द्धशतक भी हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जिस खिलाड़ी के नाम 25 शतक, 29 अर्द्धशतक समेत 48.44 के औसत से कुल 97 मैचों की 166 पारियों में 7315 रन चढ़े हों उसे भी भारतीय टीम में जगह बनाने को संघर्ष करना पड़ रहा हो तो बात कुछ समझ में नहीं आती। इसकी एक वजह देश में जबर्दस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार भी हो सकती है लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं कि उन्हें एक बार भी खुद को साबित करने का टीम में मौका ही न मिले। ईश्वर को दो बार भारतीय टीम में बतौर बैकअप ओपनर जगह तो मिली लेकिन फाइनल इलेवन में वे नहीं चुने गए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी इस रन मशीन को मौका नहीं मिलता है तो इसके साथ अन्याय ही होगा। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बैकअप के लिए दो खिलाड़ियों के नाम लिए जा सकते हैं एक हैं रितुराज गायकवाड़ और दूसरे हैं अभिमन्यु ईश्वरन। कहने को शुभमन गिल भी ओपन करते रहे हैं लेकिन अब वह वन डाउन पर सेटल हो गए हैं तो टीम प्रबंधन भी उनके बैटिंग ऑर्डर में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। गायकवाड़ लम्बे समय से उस फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं ऐसे में एक मात्र विकल्प ईश्वरन ही बचते हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here