भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव सेंचुरियन में मिली जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि परसों टीम मीटिंग में हमने जो चर्चा की थी, उसको आज हम उसे मैदान में अमल में लाए। कप्तान ने कहा कि भारत कि मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं, वे लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा, हमने हर क्षेत्र में आक्रामकता शैली का परिचय दिया है। फिर चाहे वो बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण हो। कप्तान ने बताया कि पिछले मैच के बाद ही तिलक ने मेरे पास आकर बात की थी और कहा था कि उसे नम्बर तीन पर खेलने का मौका चाहिए और मैंने भी सोचा कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
हम मैच को काफी नजदीक लेकर आए
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने कहा कि हम मैच को काफी नजदीक लेकर आए, मैं टीम के इस प्रदर्शन से खुश हूं। फिर भी हमें कुछ पहलुओं पर अभी और काम करने की ज़रूरत है। इसके साथ ही अहम मौकों को भुनाने की जरूरत है। बल्लेबाज़ों को आज मोमेंटम मिला है और हम इस मोमेंटम को अगले मैच में ले जाना चाहेंगे।
तिलक वर्मा ने कहा, अहम मैच में ऐसी पारी खेलकर खुश हूं
तिलक वर्मा ने मैच के बाद कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह सीरीज़ के लिहाज से काफी अहम मैच था, इसलिए ऐसी पारी खेलकर मैं खुश हूं। इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्या को जाता है। उन्होंने मुझे मैच से पहले कहा था कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकता हूं और वह नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते हैं, टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को बैक करता है।