भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरे टी-20 मैच में भारत को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन के रूप में बड़ा झटका लगने के बाद बल्लेबाजी में प्रमोट किए गए तिलक वर्मा खेलने आए और फिर उन्होंने इतिहास रच दिया। तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 6 छक्कों और आठ चौकों की मदद से 19वें ओवर में अपना पहला टी-20 शतक ठोक दिया। यह उतनी बड़ी बात नहीं कि उन्होंने शतक जड़ दिया, बल्कि खास बात यह रही कि तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में ये कमाल किया।
टी-20 में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
21 वर्ष 279 दिन – यशस्वी जायसवाल बनाम नेपाल
22 वर्ष 005 दिन – तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका
23 वर्ष 146 दिन – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड
23 वर्ष 156 दिन – सुरेश रैना बनाम साउथ अफ्रीका