– टीम इंडिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्लेयर ऑफ द मैच तिलक वर्मा के ताबड़तोड़ शतकीय प्रहार से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में 11 रन से जीत दर्ज कर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इंडिया यहां से अब यह सीरीज़ हार नहीं सकती। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करके एक समय इस मैच में सबकी धड़कनें बढ़ा दी थीं। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही मैच भारत की झोली में आ गिरा।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 219 रन बनाए
तीसरा व अंतिम मुकाबला 15 नवम्बर को खेला जाएगा। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए, यह भारत का दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर सर्वाधिक स्कोर भी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खास नहीं रही
बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खास नहीं रही। रिकेल्टन 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। रीजा ने 13 गेंद में 21 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। एडन मार्करम ने 18 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। डेविड मिलर 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन सिर्फ 22 गेंदों पर 41 रन बनाकर मैच का पासा पलटने की भूमिका तैयार कर रहे थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।
जानसेन ने सिर्फ 17 गेंदों पर 51 रन बनाए
माकार्े जानसेन ने अंतिम ओवरों में परेशान जरूर किया लेकिन लक्ष्य बड़ा होने की वजह से मेजबान टीम के लिए जीत हासिल करना आसान भी नहीं था। मार्को जानसेन ने सिर्फ 17 गेंदों पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। मैच के रोमांच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंतिम दो ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 51 रनों की ज़रूरत थी इसके बावजूद मेजबान 19.2 ओवर तक खेल में बने हुए थे।
तिलक वर्मा ने 51 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया
इससे पहले भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 107 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 51 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने सिपामला की गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। तिलक ने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए। हालांकि आज भी भारत की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गंवाया। संजू बिना खाता खोले आउट हुए। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट पर शतकीय साझेदारी ने मूमेंटम बदल दिया। अभिषेक 25 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इससे पहले अभिषेक और तिलक के बीच 107 रन की साझेदारी बन चुकी थी।
भारत के बल्लेबाजों का क्रम बदला गया
भारत के बल्लेबाजों का क्रम बदला गया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नम्बर पर खेलने आए थे, सिर्फ एक रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी 16 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें केशव महाराज ने आउट किया। रिंकू सिंह आज भी टच में नहीं नजर आए। उनकी धीमी पारी का अंत 13 गेंद में आठ रन बनाने के बाद हुआ।
रमनदीप ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जड़ा छक्का
रमनदीप सिंह ने आज डेब्यू किया और मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने उन्हें भारतीय कैप सौंपी। रमनदीप ने आवेश खान की जगह ली थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रमनदीप ने पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खाता खोला। रमनदीप ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया था।
कीट-पतंगों ने मैदान घेरा, 26 मिनट तक रुका रहा खेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभी पहला ओवर खेला ही था कि मैदान में टिड्डे के साइज के बड़े पतंगों ने मैदान को घेर लिया। मैच रोकना पड़ गया और थोड़ी देर के लिए टीमों को बाहर जाना पड़ा। भारतीय समय के मुताबिक रात 101;43 में कीट पतंगों के कारण रोका गया मैच रात10 बजकर नौ मिनट पर फिर से शुरू हो सका। इस दौरान थोड़ी देर फ्लड लाइट भी खराब रही। यानि 26 मिनट तक खेल रुका रहा।