त्रिकोणीय सीरीज : तजमीन ब्रिट्स के शतक पर स्नेह राणा का पंजा पड़ा भारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रनों से हराया

0
5

स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी ने भारत को श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर 15 रनों से शानदार जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी सफलता है। भारत ने पिछले मैच में मेजबान श्रीलंका को भी शिकस्त दी थी। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और पांच विकेट चटकाए।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 276 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.9 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 261 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए बल्लेबाजी में प्रतीका रावल ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा, हालांकि दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। आखिरी के कुछ ओवर्स में जेमिमा और रिचा घोष ने तेजी से रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत हुई। साउथ अफ्रीका की कप्तान और सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 140 रन जोड़ दिए थे। हालांकि बीच में तजमीन ब्रिट्स कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चली गई थीं, लेकिन उसके बाद वे फिर से लौटीं और अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने जहां 43 रन बनाए, वहीं तजमीन ब्रिट्स ने 107 बॉल पर 109 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए।

साउथ अफ्रीका को आखिरी 18 बॉल 28 रनों की जरूरत थी, तभी कप्तान ने गेंद थमाई स्नेह राणा को। तब साउथ अफ्रीका के पांच विकेट सुरक्षित थे, लेकिन स्नेह राणा ने इस ओवर में तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर कर दिया। एक ही ओवर में तीन विकेट और मैच में पांच विकेट लेकर स्नेह राणा ने एक तरह से सनसनी सी मचा दी थी। साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49.2 ओवर में केवल 261 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने 15 रन से ये मैच अपने नाम कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here