कानपुर। यूपी की पांच खिलाड़ी त्रिकोणीय टूर्नामेंट में इंडिया ए और बी टीम से खेलती नजर आ सकती हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलने वाली इंडिया ए और इंडिया बी टीमों की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन बीसीसीआई सूत्र बताते हैं कि इसमें यूपी की इन पांच खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट की तीसरी अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका की होगी। दरअसल यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा जाएगा, जिसमें यूपी से भी पांच खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 18 जनवरी से 2 फरवरी तक मलेशिया में खेला जाएगा।
यूपी की ये पांच खिलाड़ी हैं लखनऊ से चांदनी शर्मा, आगरा से सुप्रिया अरेला, फिरोजाबाद से सोनम यादव, गौतमबुद्ध नगर से पार्शवी चोपड़ा और अलीगढ़ से भारती उपाध्याय। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी के लिए अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी से सीजन की शुरुआत की थी। यह ट्रॉफी तमिलनाडु की टीम ने जीती थी। इसके बाद चैलेंजर ट्रॉफी का भी आयोजन किया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया मलेशिया में पांच टीमों की भागेदारी वाले अंडर-19 टी-20 एशिया कप टूर्नामेंट में भी भाग लेगी।