– डोकेट ने सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट ले आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा
ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैकॉय में इंडिया ए टीम ब्रैडन डोकेट (15/6) की खतरनाक गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैच में सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि आस्ट्रेलिया ए की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। समाचार लिखे जाने तक उसने 15 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे। भारतीय टीम को नवंबर महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। वहीं इस सीरीज से पहले ही इंडिया ए टीम वहां गुरुवार से शुरू हुए चार दिवसीय अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलने पहुंच गई है।
रुतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके
ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने टॉस जीतने के बाद इंडिया ए को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि टीम इंडिया की सीनियर टीम में रोहित शर्मा के कवर के रूप में गए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान अभिमन्यु ने 30 गेंदों का सामना किया।
नहीं चले ईशान किशन, चार रन पर लौटे
टीम इंडिया के आधे खिलाड़ी 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। इसमें बाबा इंद्रजीत के अलावा ईशान किशन का भी नाम शामिल था। ईशान के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ईशान ने सिर्फ 4, जबकि बाबा इंद्रजीत ने 9 रन बनाए। साईं सुदर्शन जरूर 21 रन बनाने में कामयाब हो सके।
देवदत्त पड्डीकल ने बनाए 36 रन
देवदत्त पड्डीकल ने 77 गेंदों का सामना करके सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि नवदीप सैनी ने भी 23 रनों की पारी खेली। आस्ट्रेलिया ए की ओर से ब्रैडन डोकेट के अलावा जार्डन बकिंघम ने दो विकेट लिए। इसके बाद आस्ट्रेलिया ए की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सैम कोन्टास उस समय मुकेश कुमार का शिकार बन गए जब उनका और उनकी टीम का खाता भी नहीं खुल पाया था। उनको विकेट कीपर ईशान किशन ने कैच किया। इसके बाद कैमरन बैंक्राफ्ट भी बिना खाता खोले प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच हो गए। इस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ नौ रन ही पहुंचा था।