अंडर-15 ट्रॉफी : यूपी ने एकतरफा मुकाबले में सिक्किम को 185 रनों से करारी शिकस्त दी

0
29

कानपुर। आन्या उपाध्याय की अर्द्धशतकीय पारी और लवि पाल के हरफनमौला खेल से यूपी ने पुणे के डीवाई पाटिल अकादमी अम्बी में खेले गए लड़कियों की अंडर-15 ट्रॉफी के एक मुकाबले में शुक्रवार को सिक्किम पर 185 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के दौरान आन्या उपाध्याय के 67, लवि पाल के नाबाद 38, कप्तान नमिता सिंह के 30, आफरीन शमीम के 32, यशिका के 27 और गरिमा सिंह के 22 रनों के अलावा 52 अतिरिक्त रनों की मदद से 35 ओवरों में 8 विकेट पर 294 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया था।

सिक्किम की टीम ने यूपी द्वारा रखे गए 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कोई रुचि न दिखाते हुए पूरे 35 ओवर खेल कर चार विकेट पर 109 रन ही बनाए। उसकी टीम की ओर से पांडे ने 31 और कप्तान कुशी ने नाबाद 27 रनों का योगदान किया। यूपी की ओर से लवि पाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here