आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबको चौंकाने वाले बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें मैदान में उतर रही हैं। टीमों को 4-4 के ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, जापान और यूएई के साथ है।
29 नवंबर से 8 दिसंबर तक 50 ओवर्स फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। टूर्नामेंट जा रहा है। टीम इंडिया के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 पर होगी।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला शुक्रवार को दुबई में मौजूदा चैम्पियन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा, जबकि टीम इंडिया की पहली टक्कर उसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसके अगले दिन यानी 30 नवंबर को होगी। भारतीय टीम की कमान यूपी के मोहम्मद अमान के हाथों में है, जबकि टीम में आयुष मात्रे, आंद्रे सिद्धार्थ और वैभव सूर्यवंशी जैसे उभरते खिलाड़ी भी हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को आठ बार जीत चुकी है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 दिसंबर को शारजाह में जापान से और फिर 4 दिसंबर को शारजाह में ही मेजबान यूएई की टीम से होगा।