अंडर-23 वन डे चैम्पियनशिप : समीर रिजवी के नाबाद दोहरे शतक से यूपी की विदर्भ पर शानदार जीत

0
7

कानपुर। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे समीर रिजवी के सिर्फ 105 गेंदों पर बनाए गए नाबाद तूफानी दोहरे शतक से यूपी ने अंडर-23 स्टेट ए-ट्रॉफी में विदर्भ को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। विदर्भ से मिले 407 रनों के विशाल लक्ष्य को यूपी ने सिर्फ 41.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूपी की इस जीत में समीर रिजवी के अलावा शोएब सिद्दीकी की नाबाद 96 रनों की पारी भी प्रमुख आकर्षण रही। समीर रिजवी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए।

वडोदरा के जीएसएफसी क्रिकेट मैदान बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दानिश मालेवर (142) और कप्तान मोहम्मद फैज (100) के आक्रामक शतकों की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 406 रन बनाए। विदर्भ के लिए जगजोत (61) ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अनिकेत पांडे ने 39 और नील एथले ने 28 रन बनाए। यूपी के लिए विजय कुमार ने 86 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में यूपी ने 41.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। दोहरा शतक लगाने वाले समीर रिजवी ने मात्र 105 गेंद पर 18 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 202 रन बनाए। शोएब सिद्दीकी ने भी 73 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन की पारी खेली। हालांकि वे शतक तक पहुंचने से चूक गए।

यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे मेरठ के बल्लेबाज समीर रिजवी की 6 मैचों में यह चौथी शतकीय पारी है। उनके इन चार शतकों में दो दोहरे शतक भी शामिल हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here