– मैच फिनिशर महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में दो साल बाद जीता चेन्नई सुपरकिंग्स
– आईपीएल 2019 के बाद पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने महेन्द्र सिंह धोनी
आईपीएल 2025 में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है और ऐसे ही एक रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात दी। सीएसके को इस सीजन में लगातार 5 मैचों में हार के बाद जीत मिली। मैच फिनिशर की भूमिका में एक बार फिर खरे उतरे धोनी ने न सिर्फ तेज बल्लेबाजी की बल्कि विकेट कीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर 2019 के बाद पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी हासिल किया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस 30वें मुकाबले में दर्शकों को आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा, जहां सीएसके ने 168 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टीम की जीत में शिवम दुबे की नाबाद 43 रन की पारी और महेंद्र सिंह धोनी की तेज़तर्रार 26 रन की अहम भूमिका रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को शेख रशीद (27) और रचिन रविंद्र (37) ने ठोस शुरुआत दिलाई। इससे पहले लखनऊ की पारी में एडेन मार्करम (6) और निकोलस पूरन (8) सस्ते में पवेलियन लौटे।
इसके बाद इस सीजन पहली बार अपने लय में लौटे कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभालते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 30 और अब्दुल समद ने 20 रन जोड़कर टीम को 7 विकेट खोकर 166 रनों तक पहुंचाया। पंत को पारी के अंतिम ओवर में पथिराना ने आउट किया।

लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में नूर अहमद ने सबसे किफायती प्रदर्शन किया। इस चाइनामैन स्पिनर ने 4 ओवर में केवल 13 रन खर्च किए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वे इस सीजन में 4 ओवर में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वालों में सुनील नरेन के साथ संयुक्त रूप से शामिल हो गए हैं।
धोनी ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के तौर पर 200 शिकार पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अब उनके नाम 271 मैचों में 201 शिकार दर्ज हैं, जिनमें 155 कैच और 46 स्टंपिंग शामिल हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक (182) और तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स (126) हैं।
चेन्नई ने जब 76 रन पर तीसरा विकेट गंवाया, तब शिवम दुबे क्रीज पर आए। उन्होंने शुरुआत में संयम से खेला और फिर हालात के अनुसार आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी की। धोनी ने शिवम दुबे के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में 57 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए सीएसके को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में अंतिम जीत आईपीएल 2023 के फाइनल में जीत दर्ज की थी। इसके बाद धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी। फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर धोनी ने टीम की बागडोर संभाली और इस सीजन अपनी कप्तानी के दूसरे ही मैच में अपनी टीम को जीत दिला फैन्स का दिल जीत लिया। मजेदार बात यह दिखी कि लखनऊ के दर्शक धोनी की बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से सीएसके को सपोर्ट कर रहे थे।