– यूपी और जम्मू-कश्मीर का मुकाबला बिना गेंद फेंके रद्द, दो-दो अंक बंटे
कानपुर। विजीनगरम में यूपी और जम्मू-कश्मीर के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के लिए होने वाला मुकाबला खराब मौसम की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ग्रुप डी के इस मुकाबले से दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले हैं।
उधर अहमदाबाद में ग्रुप सी के एक मुकाबले में अनमोल प्रीत सिंह (नाबाद 115) के तूफानी शतक की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश को 223 गेंदों का खेल शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। अरुणाचल प्रदेश के 164 रनों के जवाम में पंजाब ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अनमोल प्रीत ने 100 रन सिर्फ 35 गेंदों पर बनाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 37 गेंदों पर बनाए गए शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि अनमोल प्रीत सिंह को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
अनमोल प्रीत ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान सिर्फ 45 गेंदों पर 9 छक्के और 12 चौक्के भी जड़े। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बल्लेबाज को उसके बेस प्राइज पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। इसके बावजूद अनमोल ने एक महीने के भीतर ही आईपीएल की फ्रेंचाइजियों को उनकी गलती का अहसास करा दिया। खास बात यह कि अब ये बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बन गया है।
26 साल के अनमोल प्रीत सिंह ने पहले तो 40 गेंदों पर शतक लगाने के यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा उसके बाद शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया। हालांकि इस बल्लेबाज से विश्व रिकॉर्ड सिर्फ 6 गेंदों से टूटते-टूटते रह गया। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 22 साल के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है। जेक फ्रेजर ने मात्र 29 गेंदों पर साल 2023 में मार्श कप टूर्नामेंट में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक जड़ने का महाकीर्तिमान रचा था।
लिस्ट ए क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज शतक
29 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125), 2023
31 – एबी डिविलियर्स (149), 2015
35 – अनमोलप्रीत सिंह (115*), 2024
36 – कोरी एंडरसन (131*), 2014
36 – ग्राहम रोज (110), 1990
37- शाहिद अफरीदी (102), 1996