-उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ की रैंकिंग प्रतियोगिताओं में बड़ा बदलाव
कानपुर। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ की कार्यकारिणी सभा रविवार को संघ अध्यक्ष संजीव पाठक की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हुई। इसमें उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। यूपी कप प्रतियोगिता जो सिर्फ जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाती थी, को अब पूर्ण राज्य रैंकिंग का दर्जा दे दिया गया है। साथ ही अब इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक और रैंकिंग प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की गयी। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का एक अतिरिक्त मौका मिल सकेगा। इस नए नियम के तहत इस वर्ष से प्रतियोगिताएं जून से ही प्रारम्भ कर दी जाएंगी। रैंकिंग प्रतियोगिताएं अलीगढ़, लखनऊ, बरेली, कानपुर व गोरखपुर में आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष स्टेट चैम्पियनशिप गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होगी।
वर्ष 2025-26 में खेल निदेशालय एवं प्रदेशीय क्रीड़ा संघों के समन्वय से आयोजित होने वाली प्रदेशीय सब जूनियर/जूनियर/सीनियर वर्ग बालक/बालिका प्रतियोगिताओं के निर्धारण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निदेशक खेल को भेजा गया प्रस्ताव –
सब जूनियर प्रतियोगिता – झांसी – जुलाई – 2025
जूनियर प्रतियोगिता – गोरखपुर – अगस्त – 2025
सीनियर प्रतियोगिता – रायबरेली – सितम्बर – 2025
निर्णय लिया गया की खेल निदेशालय द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगिताओं में संघ पूर्ण रूप से सहयोग करेगा एवं खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वेटरन रैंकिंग प्रतियोगिताए क्रमश: आगरा, पीलीभीत एवं स्टेट चैंपियनशिप इलाहाबाद में आयोजित की जाएंगी। पैरा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ एवं कानपुर में प्रतियोगिताए आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष से सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जिला टेबल टेनिस संघ के माध्यम से ऑन लाइन किया जायेगा।