कानपुर। वेटरन गुगली गेंदबाज पीयूष चावला की घातक गेंदबाजी और माधव कौशिक व रिंकू सिंह की तेज तर्रार पारियों से यूपी ने हिमाचल प्रदेश को टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर आउट हो गई। एमजे डागर ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। पीयूष चावला ने पुरानी लय में लौटते हुए 12 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि दो-दो विकेट मोहसिन खान और विनीत पवार ने लिए। स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शिवम मावी को केवल एक-एक सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने जीत के लिए जरूरी रन केवल 13.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। रिंकू सिंह ने तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से सिर्फ 24 गेंदों पर अविजित 45 रन बना मैच को जल्दी खत्म कर दिया। माधव कौशिक भी दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी भी हुई। इसे पहले आर्यन जुयाल ने 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।