लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धांत सलार ने डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में वरीय खिलाड़ी पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा को हराकर उलटफेर भरी जीत के साथ पुरुष एकल के अगले दौर में प्रवेश किया।
डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
गोमतीनगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के पहले दौर में उत्तर प्रदेश के चिराग सेठ भी पुरुष एकल के अगले दौर में पहुंच गए। इसके अलावा महिला एकल में उत्तर प्रदेश की अमोलिका सिंह, स्नेहा सिंह व मानसी सिंह भी अगले दौर में पहुंच गए।
महिला युगल में उत्तर प्रदेश की सोनाली सिंह व कर्नाटक की अमरूथा पी. और मिश्रित युगल में उत्तर प्रदेश के अर्श मोहम्मद व ओडिशा की प्रगति परीदा भी अगले दौर में पहुंच गए।
पहले दौर के मुकाबलो में पुरुष एकल में सिद्धांत सलार ने पेट्रोलियम के वरीय सौरभ वर्मा को 21-16, 21-19 से और चिराग सेठ ने यूपपी के ही हर्षित तोमर को 18-21, 21-12, 21-7 से हराया।
महिला एकल में अमोलिका सिंह ने मध्य प्रदेश की अनुष्का साहपुरकर को 21-14, 21-11 से, स्नेहा सिंह ने असम की सूजैन को 21-14, 21-18 व मानसी सिंह ने हरियाणा की मुस्कार संगवान को 21-13, 21-17 से हराया।
महिला युगल में सोनाली सिंह व कर्नाटक की अमरूथा पी. ने शिखा ओवला व महेश्वरी जी. को 21-15, 21-10 से और मिश्रित युगल में यूपी के अर्श मोहम्मद व ओडिशा की प्रगति परिदा की जोड़ी ने केरल के अरविन्द वी. सुरेश व गौरीकृष्णा टी.आर को 21-13, 22-20 से हराया।
मुख्य ड्रा में पुरुष एवं महिला एकल में 64-64 तथा पुरुष, महिला तथा मिश्रित युगल में 32-32 खिलाड़ियों सहित कुल 224 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।