यूपी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ से घर पर हारते-हारते बचा

0
25

-दूसरी पारी में यूपी के 166 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे, प्रशांतवीर व शुभम मिश्रा ने 14 ओवर निकाल कर मैच बचाया

-हर्ष साहू ने छत्तीसगढ़ की दोनों पारियों में शतक लगाया, दीपक यादव के साथ 173 रनों की अटूट साझेदारी की

कानपुर। छत्तीसगढ़ से 323 रनों के लक्ष्य मिलने के बाद एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में यूपी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के चौथे और अंतिम दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में हारते-हारते बचा। यूपी की दूसरी पारी के सात विकेट गिर चुके थे और कई ओवरों का खेल भी बचा था। लेकिन इसके बाद प्रशांतवीर और शुभम मिश्रा ने 14 ओवर सुरक्षित निकालकर मुकाबले को ड्रॉ करवा लिया।

यूपी को पहली पारी में तीन रन की जो बढ़त मिली थी उसके आधार पर 9 अंक प्राप्त हो गए। यूपी के अब 48 अंक हैं और वह पहले स्थान पर बना हुआ है। मैच जब ड्रॉ घोषित हुआ तब यूपी ने 67 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाए थे।

एक समय यूपी की हालत तब काफी खराब हो गई थी जब उसने सिर्फ 166 रनों पर अपने सात विकेट खो दिए थे। उसके सिर पर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन इसके बाद प्रशांतवीर ने 37 और शुभम मिश्रा ने 24 रन बनाकर न सिर्फ आठवें विकेट के लिए 46 रनों की अटूट साझेदारी की बल्कि इस दौरान 14 ओवर भी निकाल दिए, जिससे मैच में यूपी हार से बच गया।

यूपी को खराब स्थिति में लाने वाले वरुण सिंह ने तीन और दीपक यादव ने दो विकेट लिए। यूपी के लिए आदर्श सिंह ने 25, शुएब सिद्दिकी ने 34, सात्विक चिकारा ने 37 और ऋतुराज ने 27 रन बनाए। इससे पहले छत्तीसगढ़ ने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 243 रनों से आगे खेलते हुए बगैर किसी और नुकसान के अपनी टीम के लिए 323 रन का स्कोर टांग दिया।

पहली पारी में 111 रन बनाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज हर्ष साहू दोनों पारियों में शतक मारने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने दूसरी पारी में तीन छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए, जबकि दीपक यादव ने भी नाबाद 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 173 रनों की अविजित साझेदारी की।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here