यूपी नार्थ की तूफानी जीत, अब फाइनल में होगी यूपी ईस्ट से भिड़ंत

0
25
मैन ऑफ द मैच यूपी नार्थ के इरफान खान

कानपुर । मैन ऑफ द मैच इरफान खान (नाबाद 85) और रवि चावला (81) की तूफानी पारियों से यूपी नार्थ इलेवन ने रमा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में यूपी साउथ इलेवन को एकतरफा नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रमा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 प्रतियोगिता

फाइनल में यूपी नार्थ इलेवन की रविवार को यूपी ईस्ट इलेवन से टक्कर होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में यूपी वेस्ट इलेवन को शिकस्त दी।

दूसरे सेमीफाइनल में यूपी साउथ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। संदीप मेहरोत्रा ने 44 गेंदों पर 9 चौके व 1 छक्के से 71 रनों की तेज़ पारी खेली। प्रशांत मालवीय ने 51 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से नाबाद 64 रन का योगदान किया।

यूपी नार्थ इलेवन से जगदीश सक्सेना और मनोज यादव ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में यूपी नार्थ इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में एक विकेट पर 187 रन बनाकर नौ विकेट से जीत हासिल की।

इरफान खान ने 57 गेंदों पर 7 चौके व 4 छक्के से 85 रन और रवि चावला ने 54 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 81 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की।

इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में यूपी ईस्ट इलेवन ने मैन ऑफ द मैच शिवाकांत शुक्ला (83 रन, 36 गेंद, 10 चौके, 5 छक्के व तीन विकेट) के तूफानी खेल से यूपी वेस्ट इलेवन को 9 विकेट से पराजित किया।

यूपी वेस्ट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन का स्कोर बनाया। टीम से कौशल शर्मा ने सर्वाधिक 42 रन और इमरान ने नाबाद 34 रन  का योगदान किया।

शिवाकांत शुक्ला ने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में यूपी ईस्ट इलेवन ने 11.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 140 रन बना लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here