-तृप्ती सिंह की अर्द्धशतकीय पारी बेकार गई, अंजली सिंह ने 2.3 ओवर में दे डाले 24 रन, अंतिम ओवर की तीन गेंदों पर पड़े तीन चौके
– हिमाचल प्रदेश के लिए सुषमा वर्मा ने खेली नाबाद 62 रनों की पारी
कानपुर। अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में यूपी की टीम बुधवार को हिमाचल प्रदेश से 7 विकेट से हारने के साथ ही सीनियर वुमेन्स टी-20 ट्रॉफी से बाहर हो गई। इस मुकाबले में सीनियर ऑफ स्पिनर अंजलि सिंह ने 2.3 ओवर में 24 रन दे दिए, जिसमें अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर बनाए गए 12 रन भी शामिल हैं। इसी से मैच भी हाथ से निकल गया। इस हार के साथ ही यूपी की टीम का अभियान प्री क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया। मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना कांडिविली ग्राउंड में यह मुकाबला खेला गया।
यूपी ने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया
हिमाचल प्रदेश की टीम को अंतिम ओवर में नौ रनों की जरूरत थी और लग रहा था कि यूपी यह मैच जीत सकती है। लेकिन कप्तान पूनम यादव ने खुद अंतिम ओवर न डालते हुए गेंद अंजली सिंह को पकड़ा दी, जिनकी पहली तीन गेंदों तीन चौके पड़ गए और यूपी लगभग जीता हुआ मुकाबला हार गई। मोनिका देवी ने पिंच हिटर की भूमिका निभाई और 21 गेंदों पर नाबाद 27 रन ठोंक दिए, जिसमें उनके चार चौके भी शामिल हैं।
यूपी के लिए तृप्ती ने खेली अर्द्धशतकीय पारी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी की टीम ने तृप्ती सिंह की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन बनाए। तृप्ती ने 38 गेंदों पर दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाए। साथ ही शिप्रा गिरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी भी की। शिप्रा तीन चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुईं।
सिर्फ 29 रनों पर खो दिए छह विकेट
तीसरा विकेट तृप्ती सिंह का गिरा। लेकिन इस समय तक यूपी का स्कोर सौ रन पार कर चुका था। आरुषि गोयल एक छोर को संभाले रहीं लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेटों का पतन होता रहा। जो यूपी एक समय दो विकेट पर 102 रनों पर मजबूत नजर आ रही थी, उसने बाकी छह विकेट 29 रनों पर खो दिए।
स्लॉग ओवरों में रन गति काफी धीमी रही
विकेटों की झड़ी लगने से स्लॉग ओवरों में रन गति भी काफी धीमी पड़ गई। तृप्ती के आउट होने के बाद 5.4 ओवरों में केवल 29 रन ही जुड़ सके। आरुषि गोयल 31 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर नाबाद रहीं, इस स्कोर में उनके दो चौके भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश की ओर से एमएम चौहान, यमुना राणा, सोनल ठाकुर और हरलीन द्योल ने दो-दो विकेट लिए।
हिमाचल प्रदेश के लिए सुषमा वर्मा ने खेली कप्तानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम ने कप्तान सुषमा वर्मा की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत तीन गेंदों का खेल शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।सुषमा 62 रन बनाकर नाबाद लौटीं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 60 गेंदें खेलते हुए नौ चौके भी लगाए। सुषमा ने मोनिका देवी (27) के साथ चौथे विकेट पर 52 रनों की अटूट साझेदारी की। अन्य बल्लेबाजों में सोनाली ठाकुर ने 27 रनों का योगदान किया। यूपी के लिए सोनाली सिंह, अर्चना देवी और अंजलि सिंह ने एक-एक विकेट लिया।