दिल्ली से हारकर यूपी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर

0
10

– क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं चली बल्लेबाजी, टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भी दिल्ली ने ही दी थी शिकस्त
– प्रियम गर्ग के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला, 19 रनों से मिली शिकस्त, दिल्ली के लिए अनुज रावत ने 33 गेंदों पर बनाए 73 रन

कानपुर। दिल्ली के बल्लेबाज अनुज रावत की बेखौफ अर्द्धशतकीय पारी ने दिल्ली को टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दूसरी ओर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने इस टूर्नामेंट में यूपी के अभियान का अंत कर दिया। बेंगलुरू के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दिन रात के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने यूपी को 19 रनों से हराया। यूपी पिछले सीजन भी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई थी।

यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने उसके फैसले को गलत साबित करते हुए तीन विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। प्रियांशु आर्या (44), यश धुल (42) आयुष बदौनी (25) के अलावा अनुज रावत के सिर्फ 33 गेंदों पर बनाए गए तूफानी नाबाद 73 रनों ने यूपी के लिए लक्ष्य मुश्किल बना दिया। अनुज रावत ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 5 छक्के और 7 चौक्के भी लगाए।

प्रियांशु और यश के बीच पहले विकेट के लिए 81 और आयुष व अनुज के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी ने यूपी के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया। यूपी की गेंदबाजी में आज पैनापन नहीं नजर आया। मोहसिन खान, विनीत पंवार और नीतीश राणा ने एक-एक विकेट लिया। उसकी बल्लेबाजी भी फेल रही और प्रियम गर्ग (54), समीर रिजवी (26) और कुछ हद तक कप्तान भुवनेश्वर कुमार (20) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं कर सका। रिंकू सिंह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।

यूपी को अपनी पूरी पारी में एक बड़ी साझेदारी की कमी खली। नियमित अंतराल में उसके विकेटों का पतन होता रहा। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। सुयश शर्मा और आयुष बदौनी ने दो-दो, जबकि वेटरन गेंदबाज ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह और हर्ष त्यागी को एक-एक विकेट मिला। शानदार बल्लेबाजी के लिए अनुज यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here