यूपी रणजी टीम घोषित, आर्यन जुयाल को कमान

0
38

कानपुर। आर्यन जुयाल इस सीजन के लिए उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान घोषित किए गए हैं। यूपीसीए ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इसके अलावा छह स्टैंड बाई भी होंगे।
इलीट ग्रुप सी में यूपी के अलावा बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, बिहार और मध्य प्रदेश की टीमें हैं।

यूपी टीम अपने घरेलू विकेट पर होने वाले तीनों मुकाबले राजधानी में खेलेगी। इनमें दो मैच इकाना और एक स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में होगा। यूपी टीम घरेलू विकेट पर 11 से 14 अक्टूबर तक बंगाल के खिलाफ इकाना स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

हरियाणा के खिलाफ घरेलू विकेट पर होने वाला अगला मुकाबला 18 से 21 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में खेले जाने की संभावना है, जबकि इसके बाद यूपी को अगला मुकाबला अपने घर के बाहर खेलना है जहां वह केरल के खिलाफ उसी के ग्राउंड में 6 नवंबर से खेलेगी। इसके बाद फिर उसे अपने घरेलू विकेट पर खेलना है। जहां वह 13 नवंबर से कर्नाटक के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलेगी।

इस बीच यूपी की टीम को अपने बाहर के मुकाबलों में बिहार के खिलाफ पटना में 23 से 26 जनवरी तक खेलना है, जबकि 30 जनवरी से 2 फरवरी तक इंदौर में मध्य प्रदेश से उसका मुकाबला होगा। आठ फरवरी से नॉक आउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे। सेमीफाइनल 17 से 21 फरवरी और फाइनल 26 फरवरी से दो मार्च तक खेला जाएगा। यूपी टीम की कैम्प कोच सुनील जोशी की देखरेख में चल रहा था। कैंप के समापन पर यूपी टीम की घोषणा कर दी गई।

यूपी टीम : आर्यन जुयाल (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग (मेरठ), अक्षदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विपराज निगम, यश दयाल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, माधव कौशिक,विजय कुमार, आदित्य शर्मा और कृतज्ञ सिंह।

स्टेण्ड बाई : अटल बिहारी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पवार,
वैभव चौधरी और कार्तिकेय जायसवाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here