-आईपीएल ऑक्शन पूरा होते ही पीयूष चावला को नहीं दिया गया भाव, प्लेइंग इलेवन में नहीं मिल पाई जगह
कानपुर। पिछले मैच में यूपी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वेटरन लेग स्पिनर पीयूष चावला को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भाव न मिलने पर यूपी टीम मैनेजमेंट ने भी किनारे लगा दिया। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भी पीयूष चावला बुधवार को मणिपुर के खिलाफ खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में यूपी की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए। हालांकि यूपी ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी मुंबई में मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। यूपी ने यह लक्ष्य 11.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूपी के लिए आर्यन जुयाल ने चार छक्कों और चार चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेल आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में चुने जाने का जश्न मनाया।
इसके अलावा माधव कौशिक ने 22 और नीतीश राणा ने तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 7 गेंदों पर 20 रनों की तेज पारी खेली। आर्यन जुयाल और माधव कौशिक के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले मणिपुर के लिए सलामी बल्लेबाज यू खवैरक्पम ने 30, जॉन्सन ने 25 और शॉ ने 20 रन बनाए। यूपी के लिए विनीत पंवार ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान और विपराज निगम ने एक-एक विकेट लिया। मणिपुर के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
इस जीत के साथ यूपी के अपने ग्रुप सी में दो जीत और एक हार के बाद तीन मैचों से कुल 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली तीन मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पहले और हरियाणा दो जीत और एक हार के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।