-भुवनेश्वर कुमार और विनीत पंवार ने लिए तीन-तीन विकेट, यूपी चार मैचों से 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर
-माधव कौशिक का अर्द्धशतक, तीन विकेट और दो कैच लेने वाले भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द मैच
कानपुर। यूपी ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शुक्रवार को ग्रुप सी में जीत की हैट्रिक लगाई। यूपी ने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में हरियाणा को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली हरियाणा की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 133 रन बनाए।
इसके जवाब में यूपी की टीम ने जीत के लिए माधव कौशिक (50) की अर्द्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह (नाबाद 30) और विपराज निगम (25) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 56 रनों की साझेदारी की मदद से जीत के लिए मिले लक्ष्य को 17.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले हरियाणा के लिए कप्तान अंकित कुमार ने 23, एसपी कुमार ने 26 और धीरू सिंह ने19 रनों का योगदान किया। यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार और विनीत पंवार ने तीन-तीन और विपराज निगम ने दो विकेट लिए, जबकि शिवम मावी को एक विकेट मिला।
यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को तीन विकेट और दो कैच लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूपी के अब चार मैचों से तीन जीत और एक हार के साथ 12 अंक हो गए हैं, जबकि अपने सभी चार मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम 16 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।