कानपुर। यूपीसीए ने भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम घोषित कर दी है। यह टूर्नामेंट 23 नवम्बर से मुंबई में शुरू हो रहा है। 23 नम्बर को यूपी का पहला मुकाबला दिल्ली से होगा। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि मुंबई रवाना होने से पहले 18 और 19 नवम्बर को लखनऊ में टीम का कैम्प लगेगा।
यूपी टीम : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पियूष चावला, विपराज निगम, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, कार्तिकेय जयसवाल, विनीत पंवार।
नेट बॉलर
वैभव चौधरी, कुनाल त्यागी, योगेन्द्र डोयला, कृतज्ञ कुमार सिंह, मुकेश कुमार, जीशान अंसारी।