कानपुर। वडोदरा में होने वाली अंडर-23 मेन्स स्टेट ए ट्रॉफी के लिए सोमवार को यूपी टीम की घोषणा कर दी गई। यूपी अपना पहला मुकाबला 15 दिसम्बर को गुजरात के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले वडोदरा, जबकि नॉक आउट मुकाबले बंगाल में खेले जाएंगे। यूपी टीम का नेतृत्व विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव करेंगे। यूपीसीए से जारी टीम की सूची में प्रमुख 20 खिलाड़ियों के अलावा 4 नेट बॉलर और इतने ही स्टैंड बाई रखे गए हैं। नेट बॉलर टीम के साथ ही मूव करेंगे। यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर के मुताबिक टीम इस प्रकार है-
यूपी टीम : कप्तान आराध्य यादव (विकेट कीपर), रितुराज शर्मा (उपकप्तान), सिद्धार्थ यादव, यशोवर्द्धन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, अंश तिवारी, आदर्श सिंह, शोएब सिद्दीकी, प्रशान्त वीर, शौर्य सिंह, शुभम मिश्रा, रिषभ बंसल, वंश चौधरी, विजय कुमार, अजय कुमार, कुनाल त्यागी, मोहम्मद शारिम, सत्यम चौहान, वसु वत्स, अब्दुल रहमान।
नेट बॉलर : अमन वर्मा, आदर्श मिश्रा, आशीष यादव, नदीम।
स्टैंड बाई : मनीष सोलंकी, भाष्कर भारद्वाज, मानव सिद्धू, रिषभ सिंह।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम : 15 दिसम्बर को यूपी का पहला मुकाबला गुजरात से रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद 17 दिसम्बर को मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड वडोदरा में पांडिचेरी, 19 दिसम्बर को रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश, 21 दिसम्बर को त्रिपुरा से मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड, 23 दिसम्बर को हैदराबाद से जीएसएफसी ग्राउंड, 25 दिसम्बर को जीएसएफसी ग्राउंड पर विदर्भ से, 27 दिसम्बर को मिजोरम से दर्शनम स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन अकादमी में मुकाबला होगा।
एक जनवरी से कोलकाता और कल्याणी में नॉक आउट मुकाबले शुरू होंगे। 7 जनवरी को कोलकाता में पहला सेमीफाइनल और कल्याणी में दूसरा सेमीफाइनल, जबकि फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को साल्ट लेक कोलकाता में खेला जाएगा।