यूपी एकादश पहली बार चैंपियन, तोड़ा सीएजी दिल्ली का सपना

0
125

लखनऊ। तेजतर्रार आक्रमण और आला दर्जे का डिफेंस, कहना मुश्किल था कि कौन जीतेगा लेकिन मेजबान यूपी एकादश ने 42वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब पहली बार अपने नाम किया। यूपी एकादश ने फाइनल में पिछली विजेता सीएजी दिल्ली को 4-3 गोल से हराकर जीता।

42वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता

गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर तीसरे स्थान के मुकाबले में इंडियन आयल ने मुंबई कस्टम को 4-2 से हराया। यूपी एकादश बनाम कैग दिल्ली के मध्य फाइनल मुकाबले में खेला गया जिसमें दोनो ही टीमों के खिलाड़ियो ने खूब चपलता दिखाई।

मैच का पहला गोल सीएजी दिल्ली से मनीष यादव ने 9वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर दागा। इसके जवाब में यूपी एकादश को 12वें मिनट पर मिले पेनालटी कार्नर पर आशू मौर्या ने गोल में बदलते हुए टीम को बराबरी दिलाई।

रोमांचक फाइनल में 4-3 की जीत से अपने नाम की विजेता ट्रॉफी
उपविजेता सीएजी दिल्ली

फिर सीएजी दिल्ली से आमिद खान पठान ने खेल के 20वें मिनट में यूपी के डिफेंस में सेंध लगाते हुए उम्दा मैदानी गोल के साथ टीम की बढ़त 2-1 कर दी।

फिर यूपी एकादश के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल भरा खेल दिखाया और आशू मौर्या ने 31वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा। वहीं राहुल राजभर ने 33वें मिनट में  और अजीत यादव ने 47वें मिनट में तेजतर्रार शॉट खेलकर गोल दागते हुए मेजबान की बढ़त 4-2 कर दी।

जवाब में सीएजी दिल्ली से मनीष यादव ने 56वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागा लेकिन वो सिर्फ टीम की हार का अंतर कम कर सके। अंत में यूपी एकादश ने 4-3 की जीत से विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इंडियन आयल को तीसरा व मुंबई कस्टम को चौथा स्थान

इससे पूर्व इंडियन आयल ने मुंबई कस्टम को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इंडियन आयल से खेल के पहले ही मिनट में गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से शुरुआती गोल दागा। जवाब में मुंबई कस्टम से 5वें मिनट में इक्तिदार इशरत ने बराबरी का गोल दागा।

फिर इंडियन आयल से विक्रमजीत सिंह ने 14वें मिनट में मैदानी गोल किया जबकि आफान युसूफ ने 15वें मिनट और गुरजिंदर सिंह ने 19वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। जवाब में मुंबई कस्टम से रोशन मिंज ने 56वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।       इस अवसर पर देवेंद्र सिंह- सुपौत्र  दादा ध्यानचंद, सुजीत कुमार, मुकुल शाह, इमरानहुल हक, देवेश चौहान, श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती निशा मिश्रा, खुर्शीद, अविनाश श्रीवास्तव, श्रीमती लता चौधरी, विवेक सोनी, रंजीत राज, अनूप यादव, रविकान्त, अशोक कुमार, निशित दीक्षित सहित अन्य मौजूद थे।

  • विजेता यूपी एकादश को दो लाख रुपए व विजेता ट्रॉफी
  • उपविजेता सीएजी दिल्ली को एक लाख रुपए व उपविजेता ट्रॉफी
  • तीसरे स्थान पर रही इंडियन आयल को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार
  • प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी केतन कुशवाहा को 20 हजार रुपए
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर प्रशांत चौहान को 10 हजार रुपए
  • सर्वश्रेष्ठ फुलबैक रोशन इक्का को 10 हजार रुपए
  • सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड आफान युसूफ को 10 हजार रुपए
  • सर्वश्रेष्ठ हाफ  गणेश मॉझी को 10 हजार रुपए रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here