यूपीसीए एजीएम : सीनियर मेन्स सलेक्शन कमेटी के नए सरदार बने पीके

0
94

– कमेटियों पर ही रहा सारा फोकस, किसी का कोई विरोध नहीं
– डॉ. संजय कपूर मीडिया कमेटी के चेयरमैन बनाए गए

कानपुर। 58 मिनट चली यूपीसीए की 19वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में सारा फोकस चयन समितियों पर ही रहा। कोई मुद्दा नहीं उठाया गया। चयन समितियों में फेरबदल देखने को मिला। प्रवीण कुमार को सीनियर मेन्स सलेक्शन कमेटी का मुख्तार बनाया गया है, जबकि जूनियर चयनसमिति में प्रशान्त गुप्ता को चेयरमैन बनाया गया। मीडिया कमेटी के चेयरमैन के रूप में डॉ. संजय कपूर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि वे दिल्ली में होने की वजह से एजीएम में मौजूद नहीं थे।

लीगल कमेटी खत्म कर दी गई

यूपीसीए ने अपनी लीगल कमेटी खत्म कर दी। एजीएम के दौरान जब इस कमेटी के एक सदस्य ने पूछा कि मेरी कमेटी का क्या हुआ, तो राजीव शुक्ला ने कहा कि उसे तो दो महीने के लिए ही तो बनाया गया था, इसलिए अब खत्म कर दी गई है। उन्होंने यदुवीर सिंह से पूछा कि क्यों यदुवीर जी, तुरंत ही उधर से भी हामी भरते हुए कहा गया कि हां वो तो दो महीने के लिए ही बनाई गई थी। माना जा रहा है कि इस कमेटी को खत्म करने के फैसले से कई सदस्य खुश हो गए हैं।

जब मुद्दे उठाने की बारी आई तो थैंक्यू बोल दिया

बैठक की अध्यक्षता डॉ. निधिपति सिंहानिया ने की। बताया गया कि बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला करते रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अध्यक्ष और दोनों के न होने पर सचिव करेंगे। एजीएम में एजेंडे के अलावा अर्चना मिश्रा चर्चा का विषय रहीं। अन्य किसी मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। ऐजेंडा खत्म होने के बाद ऐनी अदर्स मैटर्स में जब मुद्दे उठाने का समय आया तो रियासत अली से धन्यवाद प्रस्ताव करवा कर बैठक को खत्म कर दिया गया। पूरे समय यूपीसीए के दोनों धड़े शांत रहे, लिहाजा किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ और एजीएम शांति से खत्म हो गई।

लाइम लाइट में रहीं अर्चना मिश्रा

वुमेन्स चयनसमिति में लाने के लिए अर्चना मिश्रा पर काफी चर्चा हुई। उनको वुमेन्स चयन समिति का सदस्य बनने का प्रस्ताव मिला लेकिन वे कमेटी में चेयरपर्सन से कम पर आने को तैयार ही नहीं हुईं। राजीव शुक्ला की ओर से उन्हें कई विकल्प भी सुझाए गए लेकिन उन्होंने विनम्रता के साथ ठुकराते हुए कहा कि आप परेशान न हों। कोच का ऑफर वे कल रात में ही ठुकरा चुकी थीं।

मनाते रहे बीसीसीआई उपाध्यक्ष पर नहीं मानीं
दरअसल अर्चना अपने से कम मैच खेलीं अपराजिता बंसल की चेयनपर्सनशिप में नहीं काम करना चाहती थीं। उनका तर्क था कि वे ज्यादा मैच खेली हैं, इसलिए चेयरपर्सन उन्हीं को बनाया जाना चाहिए। राजीव शुक्ला उन्हें लंच के दौरान भी मनाने का प्रयास करते दिखे पर बात बनी नहीं। लेकिन इतना तय है कि यूपीसीए की प्लानिंग में वह आगे भी रहेंगी। चयन समिति सिर्फ चार की ही घोषित की गई है यानि एक की जगह खाली होने की वजह से अभी भी गेंद अर्चना मिश्रा के पाले में ही है।

राजीव शुक्ला ने दी कमेटियों के सदस्यों को चेतावनी

एजीएम के दौरान राजीव शुक्ला ने सभी को स्पष्ट चेतावनी जारी कर दी थी कि कमेटियां तो घोषित की जा रही हैं लेकिन यदि किसी ने गड़बड़ी की या कोई अनुशासनहीनता हुई तो हम प्रेसीडेंट डॉ. निधिपति सिंहानियां को यह अधिकार देते हैं कि वे किसी पर भी कार्रवाई कर सकते हैं और कमेटियों को बदल भी सकते हैं। ऐसा उन्हें इसलिए कहना पड़ा क्योंकि पिछली कमेटियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिस वजह से एक दो सलेक्टरों पर यूपीसीए को एक्शन भी लेना पड़ा था।

25 से कम रणजी मैच खेले पूर्व क्रिकेटरों के लिए कुछ होगा : शुक्ला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अपने उन पूर्व रणजी क्रिकेटरों के लिए भी गंभीर नजर आए जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है। उन्होंने एजीएम के बाद कहा कि जल्दी ही ऐसे क्रिकेटरों के लिए हम कुछ व्यवस्था करेंगे। ग्रीनपार्क स्टेडियम पर कहा कि इस बारे में तो पहले ही सरकार के साथ बात हो चुकी है। उसको लेकर कार्ययोजना भी बनाई जा रही है।

…तब हमें खूब खरी खोटी सुनने को मिली थीं : डॉ. निधिपति

यूपीसीए अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंहानिया ने कहा कि ग्रीनपार्क में कुछ समय बाद सुधार नजर आएगा। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान बारिश के कारण हमें खूब खरी खोटी सुननी पड़ी थी लेकिन अंतिम दो दिनों के खेल में जब रिजल्ट निकल आया तो सबने बारिश की वजह से खराब हुए खेल को भुला दिया। कहा कि पुराना होने की वजह से इस स्टेडियम में कुछ रेनोवेशन कार्य करवाने हैं। इसके लिए स्टेट गवर्मेंट से काफी पॉजिटिव बात हुई। धैर्य रखिये वहां जल्द स्थितियां बदली नजर आएंगी।

ग्रीनपार्क में एडवांस ड्रेनेज सिस्टम डवलप होगा : सचिव

एजीएम खत्म होने के बाद यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रीनपार्क में एडवांस ड्रेनेज सिस्टम डवलप करने के अलावा स्टेडियम की दर्शक क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। आईपीएल हमने यहां 14 हजार की क्षमता में करवाया था, जबकि पिछले टेस्ट मैच में दर्शक क्षमता बढ़कर 22 हजार हो गई। कहा कि अगले तीन महीनों में जो काम होने हैं उनका खाका खींच लिया जाएगा। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। काम कब तक पूरा होगा, इस बारे में अभी बता पाना मुश्किल है।

यूपीसीए की कमेटियां

सीनियर पुरुष चयन समिति
प्रवीण कुमार (चेयरमैन), आशीष विस्टन जैदी, आरिश आलम, मृत्युंजय त्रिपाठी, शिवाधर बाजपेयी।

जूनियर पुरुष चयन समिति
प्रशांत गुप्ता(चेयरमैन), कपिल पाण्डेय, सुरेंद्र चौहान, ब्रजेंद्र कुमार, नासिर अली।

महिला चयन समिति
अपराजिता बंसल(चेयरमैन), कश्मीरा जैन, क्षमता श्रीवास्तव, शिखा झिंगरन।

महिला क्रिकेट कमेटी
प्रियंका शैली(चेयरमैन), पूर्णिमा रिचर्ड्स, नीतू अग्रवाल, इति चतुर्वेदी, शाबिया आफताब।

क्रिकेट डवलेपमेंट कमेटी
राकेश मिश्रा (चेयरमैन), रियासल अली, सचिन आनंद, उबैद कमाल, विकास कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रशांत गुप्ता, अपराजिता बंसल, हेमलता काला।

वुमेन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी
इशरत महमूद खान (चेयरमैन), वर्षा रापेल, नीतू डेविड।

डिस्ट्रिक शिकायत निवारण कमेटी
प्रदीप गुप्ता (चेयरमैन), जीएन तिवारी, मो. फहीम।

डिस्पिलिनेरी कमेटी
बीडी शुक्ला (चेयरमैन), डॉ. मनीष चौहान, उमर हसन, आरबी अग्रवाल।

मीडिया कमेटी
डॉ. संजय कपूर (चेयरमैन), मो. फहीम, अहमद अली खान तालिब, सुनील जोशान, फसाहत अली।

मार्केटिंग कमेटी
नवनीत सहगल (चेयरमैन), सिद्धार्थ प्रसाद, संजय अग्रवाल, अंशुल मित्तल, बसंत सिंह बाघेल, मो. कासिफ, राकेश गोयल।

जीएसएस क्रिकेट एकेडमी कमेटी
अजीज खान (चेयरमैन), रियासत अली, दीपक शर्मा, लक्ष्यराज त्यागी।

ग्राउंड एंड पिच कमेटी
कमल चावला (चेयरमैन), रियासल अली, सैफ उदैन, शिवम त्रिपाठी।

इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति
राजीव शुक्ला (चेयरमैन), डॉ. निधिपति सिंघानिया (को-चेयरमैन), डॉ. संजय कपूर, माधवपत सिंघानिया, गोपाल शर्मा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रेम मनोहर गुप्ता, सिद्धार्थ प्रसाद, सचिन आनंद, अजय सराउगी, प्रदीप कुमार गुप्ता, अबद हसन खान, एसजी खान, मो. कासिफ, मो. फहीम, लतीफुर रहमान।

यूपीसीए एडवाइजरी कमेटी
गुलाम मोइनुद्दीन (चेयरमैन), प्रदीप कुमार गुप्ता, असद अहमद।

गाजियाबाद स्टेडियम कमेटी
रियासत अली (चेयरमैन), राकेश मिश्रा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव।

वाराणसी स्टेडियम कमेटी
राजीव शुक्ला(चेयरमैन), युद्धवीर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, प्रेम मनोहर गुप्ता, जावेद अख्तर, अंकित चटर्जी।

सीनियर टूर्नामेंट कमेटी
सीता राम सक्सेना (चेयरमैन), नितिन गुप्ता, सचिन आनंद, सिद्धार्थ सिंह, सक्षम मिक्षा।

टूर, फिक्सचर एंड टैक्निकल कमेटी
सीए जावेद(चेयरमैन), शशिकांत खाण्डेकर, रिजवान शमसाद, रीता डे।

डिफ्रेंटली एबल्ड कमेटी
अतुल श्रीवास्तव(चेयरमैन), अमित शर्मा, हारून राशिद।

क्रिकेट टैलेंंट कमेटी
रिजवान शमसाद(चेयरमैन), सत्येंद्र यादव, अनिल माथुर, सर्वेश भटनागर, उबैद कमाल, राहुल सिंह।

अंपायर कमेटी
मनोज पुंडीर(चेयरमैन), अनुराग राठौर, विजय शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी।

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी
गोपाल शर्मा (चेयरमैन), असलम अली, रंजीत यादव।

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here