यूपीसीए : अपेक्स काउंसिल की बैठक में कुछ मामलों पर हो सकती है गरम बहस

0
60

-इस बार कई मुद्दे उठाने की तैयारी में हैं सदस्य, एक दिन पहले ही पहुंचे कुछ मेम्बर
-यूपीसीए से मांगा जा सकता है टेस्ट मैच और यूपीपीए के दौरान हुए खर्च का हिसाब

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अपेक्स काउंसिल के सदस्य शनिवार को संघ के मुख्यालय में एक बैठक के लिए एकत्र हो रहे हैं। बैठक में इस बार कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी है। बैठक कमला क्लब में दोपहर एक बजे से होगी। इसमें भाग लेने के लिए कुछ मेम्बर शुक्रवार शाम को ही कानपुर पहुंच चुके हैं, बाकी के शनिवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है। जो सदस्य किसी वजह से इस बैठक के लिए यूपीसीए नहीं पहुंच पाएंगे वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में यूपीपीएल और ग्रीनपार्क में हुए भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान हुए खर्च के ब्यौरेकी मांग भी उठ सकती है। पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा की ओर से उठाए गए कुछ मुद्दे भी इस बैठक में गर्मी ला सकते हैं। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन का मसला भी उठने की संभावना है। बैठक में काउंसिल सदस्य आनंद पाठक, फैजल शेरवानी, संजीव कुमार सिंह, इन्दु प्रकाश मिश्र, जय प्रकाश सिंह, मोहन लाल अग्रवाल, इशरत महमूद खान, खलीक मुख्तार खान, संजय रस्तोगी, साजिद उमर, सैय्यद नावेद अहमद, श्रेयांश सिंह, राहुल सप्रू और अर्चना मिश्रा के शामिल होने की संभावना है।

रविवार को यूपीसीए के निदेशक मंडल की मीटिंग भी होने के आसार हैं, जिसमें एक पदाधिकारी की डायरेक्टर इंचार्ज पद से विदाई हो सकती है। इसके अलावा कुछ माह पूर्व हुए एक विवाद को लेकर डायरेक्टर द्वारा दिए गए त्यागपत्र पर भी फैसला हो सकता है।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here