कानपुर। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के अन्तर्गत होने वाले ग्रुप डी के मुकाबलों की मेजबानी यूपीसीए करेगा। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम के दो मैदानों में होगा। इसके मुकाबले मुख्य ग्राउंड और बी ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इसके अन्तर्गत दोनों मैदानों में कुल 21 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सिक्किम का त्रिपुरा के साथ होगा।
Home इन्फॉर्मेशन / रिकार्ड्स सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में ग्रुप डी के मुकाबलों की मेजबानी यूपीसीए...